नई दिल्ली
18वें लोकसभा चुनाव में अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी से चुनाव जीतकर संसद पहुंची है। इस चुनाव में बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान को भी जीत मिली है। चिराग पासवान को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। कंगना और चिराग की दोस्ती संसद के गलियारों में कई बार नजर आई है। अब न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कंगना रनौत पर बात की है। एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश द्वारा चिराग पासवान से जब कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अच्छी दोस्त है।
चिराग पासवान से सवाल किया कि क्या कंगना ने राजनीति में आकर सही किया, क्या वो कोई अंतर पैदा कर सकती है तो एलजेपी (रामविलास) चीफ ने कहा, “कंगना के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं कि वो ज्यादातर समय पॉलिटिकली करेक्ट नहीं होती लेकिन यह उसकी यूएसपी है।”उन्होंने आगे कहा कि वो जानती है कि क्या बोलना है, कब बोलना है.. वो पॉलिटिकली करेक्ट है या नहीं, यह चर्चा का विषय हो सकता है। वो जो सोचती है, वो बोलती है. ये उसकी यूएसपी है, हम सभी इसीलिए उसे पसंद करते हैं।
कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह से था। विक्रमादित्य सिंह को उन्होंने 70 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी। मंडी लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत को 5,37,022 वोट हासिल हुए जबकि विक्रमादित्य सिंह को 4,62,267 मिले। कंगना रनौत को मंडी में डाले गए वोटों में से 52.87% मत हासिल हुए।