इधर हार्दिक पंड्या की ‘आफत में जान’, उधर वाइफ नताशा ‘मायके’ रवाना… बेटे संग सर्बिया उड़ीं!

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या का टी20 टीम का कप्तान बनना लगभग पक्का था, लेकिन इस मामले में उस वक्त ट्विस्ट आ गया, जब इस पूरे मामले में अचानक सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो गई। अब सूर्या के नाम का ऑफिशल ऐलान होना बाकी है। एक ओर जहां हार्दिक पंड्या की उम्मीदों के उलट भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलते नजर आ रही है तो दूसरी ओर पंड्या की वाइफ नताशा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो पंड्या से तलाक की अफवाहों के बीच वह बेटे के साथ मायके यानी सर्बिया के लिए रवाना हुईं।

सूटकेस पैक किया और बेटे को लिया साथ
यात्रा के दौरान नताशा ने जैकेट के नीचे सफेद टॉप, काली पैंट और जूते पहने थे। हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपना सूटकेस पैक किया और अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई से बाहर निकल गईं। बुधवार की सुबह शहर से निकलते हुए दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए। नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी तस्वीरें शेयर की हैं।

लिखा- यह साल वह समय है…
नताशा ने अपना बैग पैक किया, मुंबई से रवाना हुईं पहली तस्वीर में नताशा ने अपने सूटकेस की झलक दिखाई, जिसमें उनके कपड़े भरे जा रहे थे। उन्होंने लिखा- यह साल का वह समय है (आंसू रोकते हुए चेहरा, विमान, घर और लाल दिल वाले इमोजी)।

जाते-जाते कहा बाय-बाय
यात्रा के दौरान नताशा ने जैकेट के नीचे सफेद टॉप, काली पैंट और जूते पहने थे। अगस्त्य को प्रिंटेड टी-शर्ट, बेज पैंट और जूते पहने देखा गया। उन्हें अपनी नैनी को गले लगाते हुए भी देखा गया, जिसके बाद मां-बेटे की जोड़ी ने उनसे बातचीत भी की। एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले नताशा ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को हाथ हिलाया।

अनंत अंबानी की शादी में भी नहीं आईं नजर
हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जमकर डांस करते नजर आए, लेकिन नताशा कहीं नजर नहीं आईं। वह हालांकि मुंबई में ही थी। हार्दिक हर इवेंट में अपने भाई क्रुणाल पंड्या, भाभी पंखुड़ी शर्मा और ईशान किशन के साथ नजर आए।

विश्व कप जीत के जश्न में भी नहीं आईं नजर
आईपीएल 2024 के बाद तलाक की अफवाहों के बीच भारत टी20 विश्व कप विजेता बना। हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का परिवार खुश था। जश्न में शामिल हुआ, लेकिन वह इकलौते हार्दिक पंड्या थे, जिनकी वाइफ कहीं नजर नहीं आईं।

हार्दिक नताशा ने अचानक की थी शादी
हार्दिक ने 2020 में दुबई में नताशा को प्रपोज किया था, जिसके बाद लॉकडाउन में शादी कर ली गई। नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की। इस जोड़े ने उसी साल 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। उन्होंने पिछले साल उदयपुर में एक ईसाई समारोह और पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ कीं।

About bheldn

Check Also

शर्म से झुकी आखें, बदहवास चेहरा… बांग्लादेशी कप्तान ने खोया आपा, किसे बताया हार का विलेन?

कानपुर: कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल बाधित रहा और …