नई दिल्ली,
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर FMGE 2024 जून परीक्षा के नतीजे पोस्ट किए जा रहे हैं. FMGE रिजल्ट 2024 को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर या कोई क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.
इस परीक्षा में 35 हजार 819 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 7233 अभ्यर्थी ही पास हुए. जबकि 78 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं. 2422 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी थी. इस तरह कुल 27297 अभ्यर्थी सफल हुए. मतलब यह परीक्षा सिर्फ 20.19 फीसदी अभ्यर्थी ही पास कर सके.
NBE FMGE जून 2024 परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की गई थी. FMGE जून 2024 के नतीजे घोषित करते हुए बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवार 24 जुलाई या उसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. FMGE जून 2024 सत्र के पास सर्टिफिकेट के ‘इन-पर्सन’ वितरण का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा. बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से स्पष्टीकरण में देरी होने या परीक्षा आचार समिति के परिणाम के कारण 78 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं.
24 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
इसमें शामिल परीक्षार्थी अपने नतीजे एनबीई की वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्कोर कार्ड 24 जुलाई से डाउनलोड किया जा सकेगा. एनबीई ने सर्टिफिकेट मिलने की तारीख अभी नहीं बताई है. FMGE का आयोजन 6 जुलाई को किया गया था.
क्या है FMGE एग्जाम?
FMG यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट के लिए NBE एक परीक्षा आयोजित करता है. यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जिसमें 50 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी होता है. अलग-अलग देशों की यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्सज़ के डिफरेंस के कारण यह परीक्षा आयोजित की जाती है. इसे क्वालिफाई करने के बाद ही उम्मीदवारों को भारत में प्रैक्टिस की अनुमति मिलती है.