यूपी: दूसरे समुदाय के लड़कों से था झगड़ा, पुजारी ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश कि पुलिस भी रह गई दंग

सिद्धार्थनगर ,

यूपी की सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक मंदिर में भगवान की प्रतिमा खंडित करने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रतिमा खंडित करने वाला कोई और नहीं बल्कि मंदिर का पुजारी ही है. पुजारी ने मूर्ति तोड़ने का आरोप पड़ोस के दो लड़कों पर लगाया था, जो दूसरे समुदाय से हैं. पुजारी की उनसे आपसी रंजिश थी इसलिए उन्हें फंसाने के लिए पुलिस में लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन छानबीन में पुजारी की पोल खुल गई.

दरअसल, पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले के थाना कठेला समयमाता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तौलिहवा का है, जहां बीते दिनों अज्ञात शख्स द्वारा मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसको लेकर इलाके के लोगों में रोष व्याप्त हो गया था. पुजारी क्रिचराम ने दो लड़कों- मन्नान और सोनू पर आरोप लगाया था. पुजारी ने दावा किया कि दोनों लड़कों ने यहां पूजा-कीर्तन नहीं होने की धमकी दी थी.

लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी आदि से छानबीन शुरू की तो पता चला कि घटना वाले समय मंदिर के आसपास पुजारी के अलावा कोई और शख्स नहीं था. सिर्फ कुछ छोटे बच्चे खेल रहे थे. उन बच्चों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मूर्तियों को पुजारी द्वारा ही तोड़ा गया है. जिसके बाद पुलिस ने पुजारी क्रिचराम को हिरासत में लिया और गहनता से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती से क्रिचराम टूट गया और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

पुजारी क्रिचराम ने पुलिस को बताया कि मन्नान और सोनू के परिवारवालों से उसका झगड़ा चलता रहता था. उनसे परेशान होकर वो दोनों लड़कों को फंसाना चाहता था. इसलिए खुद ही मूर्ति तोड़कर मन्नान और सोनू का नाम लगा दिया. पुलिस में फर्जी रिपोर्ट लिखाई थी. इस पूरी घटना को लेकर सीओ दरवेश कुमार (शोहरतगढ़ सर्किल) ने बताया कि आरोपी पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …