टी20 में कौन करेगा टीम इंडिया की कैप्टेंसी? गौतम गंभीर बोले- वह ऐसे कप्तान…

कोलंबो,

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक विजय हासिल की थी. भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. वहीं विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हटने का फैसला किया. अब फैन्स के जेहन में प्रश्न यही है कि भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान कौन होगा? हालिया जिम्बाब्वे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, जिसके चलते शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी.

टी20 में कौन होगा नया कप्तान?
अब श्रीलंका दौरे हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमाय यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान को लेकर रहने वाला है. बीसीसीआई और नए हेड कोच गंभीर अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए कप्तान तलाश रहे हैं. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या टी20 के लिए कप्तान की रेस में सबसे आगे हैं. यदि रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे से बाहर होने का फैसला करते हैं, तो ओडीआई सीरीज के लिए भी कप्तान खोजना होगा. इसके लिए केएल राहुल का नाम सबसे आगे है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित की जगह टी20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया है. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि गंभीर ने सीधे तौर पर सूर्या का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे कप्तान को प्राथमिकता देंगे, जिसका वर्क लोड मैनेजमेंट चिंता का विषय न हो.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘गंभीर ने सीधे तौर पर सूर्या के पक्ष में बात नहीं की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह ऐसे कप्तान के साथ काम करना चाहेंगे जिसका वर्कलोड मैनेजमेंट उनके लिए बाधा न बने.’ इन बातों से यह संकेत मिलता है कि गंभीर शायद हार्दिक को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं हैं.

चयन समिति में भी इसे लेकर एक राय नहीं है कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाए या नहीं. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजेता टीम के उप-कप्तान रहे हैं. यह भी तर्क दिया जा रहा है कि आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप में हार्दिक का व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि हार्दिक के पक्ष में सबसे नकारात्मक पक्ष उनका बार-बार चोटिल होना है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही हार्दिक इंजर्ड हो गए थे. फिर वह लगभग 6 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे. इससे पहले भी हार्दिक इंजरी से जूझते नजर आए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ पहले होंगे टी20 मैच
भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 12 दिनों में कुल मुकाबले खेलेगी. पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. फिर 4 और 7 अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के ये एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

About bheldn

Check Also

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज बने DSP, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने दिया तोहफा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से …