श्योपुर ,
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को वन और पर्यावरण विभाग दिया है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए रावत ने 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के 13 दिन बाद रविवार जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि रावत को वन और पर्यावरण विभाग आवंटित किया गया है. अब तक कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान वन और पर्यावरण मंत्रालय के साथ-साथ आदिवासी कल्याण विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे.
पता हो कि श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे. रावत चंबल में मीणा रावत समाज के बड़े नेता माने जाते हैं और पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.
चुनावी रैली के दौरान BJP में शामिल होने के बाद से रामनिवास रावत प्रदेश के सत्तारूढ़ दल में जाने की पुष्टि करने में हिचकिचा रहे थे. हालांकि, शपथ लेने के बाद रावत ने दावा किया कि उन्होंने 5 जुलाई को ही कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था. अब विजयपुर सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा.
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में BJP ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके पहले बीते साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें हासिल हुई थीं.