भोपाल।
जवाहरलाल नेहरू स्कूल प्राइमरी विंग में वर्ष 2024-25 के लिए अलंकरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। उत्साह एवं उमंग के साथ आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय उप प्रधानाचार्य एमपी अप्पन ने किया। विशाल, विद्युत,विजयंत एवं विक्रांत हाउस के सभी सदन के सदस्यों ने परेड कर अतिथियों का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्य एमपी अप्पन, एचओआई सुनील पाठक, विद्यालय शिफ्ट इंचार्ज मीता बी जैन द्वारा छात्र परिषद के विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ ग्रहण कराई। विद्यालय (हेड बॉय) अंश प्रताप सिंह व (हेड गर्ल ) जैयनी भोजवानी एवं किंडरगार्डन हेड बॉय एकाग्र सोनी व हेड गर्ल निधि बिष्ट सहित समस्त परिषद के छात्र-छात्राओं को पदाधिकारी के रूप में चुना गया। प्रीफेक्टोरियल बोर्ड के नव निर्वाचित सदस्यों ने पद की शपथ ली। विशिष्ट अतिथियों एवं उप प्रधानाचार्य द्वारा अलंकरण पद व बैज और सैश पहनाया गया।
मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य को लेकर जागरूक किया साथ ही कम उम्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में जीत प्राप्त करने की सराहना भी की। उपप्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है जहां नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को कुछ जिम्मेदारियां और भूमिकाएं सौंपीं जाती हैं, जिनका पालन उन्हें पूरे वर्ष भर करना होता है। उप प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह के अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव दर्शाते हुए विद्यालय प्रांगण में विशिष्ट अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया। अलंकरण समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समारोह में जीपी बघेल (जीएम क्वालिटी) प्रेसिडेंट भेल शिक्षा मंडल, टीयू सिंह (एजीएम टीएडी ) भेल शिक्षा मंडल उपाध्यक्ष, यादवेंद्र दत्त यादव सीनियर डीजीएम (टीएम) सचिव भेल शिक्षा मंडल, शालिनी शर्मा मैनेजर ( एमआर एक्स) संयुक्त सचिव, आरबी सिंह ( एडमिनिस्ट्रेटिव )भेल शिक्षा मंडल, एचओआई सुनील पाठक एवं भेल शिक्षा मंडल के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।