बारिश के कारण शनिवार को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश

भोपाल•

मध्यप्रदेश में बारिश का कहर कई स्थानों पर बाढ़ का रूप ले चुका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए प्रदेश के हरदा और सीहोर जिलों में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सीहोर और हरदा दोनों ही जिलों में कलेक्टर ने शनिवार की छुट्टी की घोषणा की है और इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

हरदा जिले में शनिवार को नहीं लगेंगे स्कूल
हरदा जिले में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक शनिवार को जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कलेक्टर के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किया गया है साथ ही आदेश में ये भी लिखा है कि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत समय सारणी के अनुसार संचालित होंगी।

सीहोर में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी स्कूल और आंगनबाड़ियों के लिए 03 अगस्त को अवकाश घोषित किए हैं। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने 03 अगस्त 2024 को जिले के सभी शासकीय,अशासकीय, सीबीएसआई तथा केंद्रीय विद्यालयों, प्ले स्कूलों एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाओं तथा आंगनबाड़ियों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए होगा। शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ निर्धारित समय पर ड्यूटी समय पर उपस्थित रहेंगे।

About bheldn

Check Also

कमलनाथ और दिग्विजय ने कांग्रेस से बनाई दूरी! जीतू पटवारी की बैठक में नहीं पहुंचे, रिजल्ट से पहले एमपी में बड़ी हलचल

भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति ने भोपाल में अपनी पहली बैठक …