बेनतीजा रही जेसीएम की बैठक…. फिर होगा जेसीएम का इंतजार

– भेलकर्मियों में निराशा का माहौल, शीर्ष प्रबंधन ने मांगों को लेकर सिर्फ दिया आश्वासन

भोपाल

शनिवार को कार्पोरेट में हुई बीएचईएल की ज्वाइंट कमेटी की बैठक बेनतीजा रही। भेल के सीएमडी ने कहा कि आने वाले समय में हमारे पास चुनौती के साथ-साथ बहुत अच्छे आर्डर है और अगर हमने 8 महीने अच्छी मेहनत के साथ कार्य किया तो आने वाला भविष्य सुनहरा होगा। फिलहाल सिर्फ पांच मांगों पर विचार किया जाएगा। बीएचईएल को प्रथम तिमाही में घाटा होने से आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण पीपी बोनस का भुगतान कर पाना संभव नहीं है।

अगस्त माह में केंद्रीय नेताओं की बैठक करने के बाद 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच जेसीएम की बैठक होगी प्रबंधन पीपी एवं एसआईपी का भुगतान दीपावली के पूर्व करने का प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर एचएमएस सहित अन्य यूनियन नेताओं ने दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा था। यह जानकारी एचमएमएस के महामंंत्री कामरेड अमर सिंह राठौर ने दी।

About bheldn

Check Also

राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक की माहिती भूमिका—त्रिपाठी

भोपाल। शांति सरोवर हाई स्कूल सतनामी नगर सोनागिरी में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन बड़ी …