भोपाल।
भेल क्षेत्र के इंद्रपुरी स्थित तुरंत महादेव मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस 4 अगस्त को मनाया जाएगा। तुरंत महादेव भक्त मंडल इंद्रपुरी द्वारा दिनभर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भोले बाबा का अभिषेक, जागरण, विशाल भंडारा और प्रसिदृध भजन होंगे। भक्त मंडल ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।