अयोध्या रेप केस: आरोपी मोईद खान पर एक्शन हुआ तेज, अब मल्टी कॉम्पलेक्स पर बुलडोजर चलाने की तैयारी

लखनऊ,

अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के खिलाफ यूपी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. शनिवार को मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला और अब एक ऐसे मल्टी-कॉम्प्लेक्स को गिराने की तैयारी की जा रही है जो मोईद खान के एनआरआई मित्र के नाम पर बताया जा रहा है.

इन सबके बीच मोईद खान के बचाव में उसका परिवार आगे आया है. परिवार का कहना है कि मोईद को सपा नेता होने की वजह से गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. उसके परिजनों के मुताबिक, लड़की और बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी राजू खान एक दूसरे को पहले से जानते थे इसमें मोईद का कोई रोल नहीं है.

डीएनए टेस्ट की मांग
परिवार वालो ने कहा यह बात राजू ने पुलिस वालों को भी बताई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है जिस बेकरी को गिराया गया है और जिस मल्टी कॉम्पलेक्स को गिराने की तैयारी चल रही है वह मोईद खान के नाम पर नहीं बल्कि उनके एनआरआई मित्र के नाम पर है. महिलाओं ने रोते हुए निष्पक्ष कारवाई और डीएनए टेस्ट की मांग की है.

वहीं बुलडोजर कारवाई के डर से दुकानदारों ने अवैध बने 70 दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स को खाली करना शुरू कर दिया है. कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा गिराया जाना है जिसकी जद में सरकारी बैंक भी आ रहा है. यहां जिसके भी प्रतिष्ठान हैं उनसभी को नोटिस दिया गया है. आज भी प्रशासन की एक टीम अन्य अवैध जगहों की पैमाईश के लिए पहुंच सकती है.

सरकारी बैंक भी आया जद में
अयोध्या के अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया, ‘राजस्व विभाग की जांच के बाद एक मल्टी कॉम्प्लेक्स को लेकर नोटिस दिया गया था, लेकिन कल उन्होंने इसे नहीं तोड़ा क्योंकि इसमें बैंक संचालित होता था. टीमों ने बैंक मैनेजर को सूचित कर दिया है और जब वे खाली करेंगे या नहीं भी करेंगे तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों ने सार्वजनिक तालाब पर अतिक्रमण कर अवैध बेकरी और बाउंड्री बना ली थी.’

इस बीच मोईद खान के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा निकलकर आ रहा है.उसने कई जगहों पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. अभी ये कार्रवाई जारी रहेगी. योगी सरकार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ही साफ कर दिया था कि आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा.

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल जाएगा अयोध्या
वहीं आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या जाएगा. राज्य सभा सांसद बाबू राम निषाद और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप अयोध्या जाएंगे. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में शामिल दोनों नेता पीड़ित परिवार से मिलेंगे और साथ ही अधिकारियों से भी बात करेंगे. उसके बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे.

सियासत हुई तेज
एक तरफ अगर एक्शन हो रहा है तो दूसरी तरफ सियासी उबाल भी आ गया है. मुख्य आरोपी का नाता समाजवादी सांसद अखिलेश प्रसाद से जोडा जा रहा है तो अब समाजवादी पार्टी भी मोर्चे पर आ डटी है और उसको मामले में साजिश दिख रही है. अखिलेश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- इससे कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है.

पीड़ित परिवार का आरोप
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब हिंदु संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया. पीड़िता की मां ने बताया कि जब हम शिकायत लेकर चौकी पर गए तो दरोगा ने हमसे कहा कि राजू का नाम रखिए लेकिन दूसरा नाम हटा दीजिए. फिर एसपी के दखल के बाद हमारा मामला लिखा गया. हमें आरोपियों के लिए फांसी की सजा चाहिए.

About bheldn

Check Also

2000 करोड़ रुपये के घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कवासी लखमा गिरफ्तार, पिछली सरकार में थे आबकारी मंत्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को टीम ने …