MP: पुलिस के सामने ही बीजेपी नेता की दबंगई, 80 साल की अपनी ही नानी को जमकर पीटा

खरगोन

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष को पुलिस ने उसकी नानी याद दिला दी। दरअसल संपत्ति बंटवारे को लेकर नेताजी ने अपनी 80 वर्षीय नानी की सरेआम पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नेता की सारी हेकड़ी निकाल दी है। आइए जानते हैं कि नेता ने क्यों किया यह कांड।

बलवाड़ा के थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि बड़वाह के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले और उनके दो भाइयों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीन और आरोपी फिलहाल गिरफ्त से बाहर हैं। इस गिरफ्तारी के बाद जनपद उपाध्यक्ष माले की अपनी 80 वर्षीय नानी और अन्य लोगों के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।

जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुआ विवाद
अधिकांश झगड़ों की जड़ जर, जोरू या जमीन होती है। इस मामले में भी यही हुआ। दरअसल, वीरेंद्र माले की नानी तीन बहने हैं। उनका कोई भाई नहीं होने से पिताजी (नानी के) ने तीन बहनों को 24 में से 6-6 एकड़ जमीन बांट दी थी। शेष 6 एकड़ का हिस्सा स्वयं के पास रख लिया था। विरेंद्र माले ने दबंगई दिखाते हुए अपनी नानी के पिता के हिस्से के साथ साथ नानी की बहन प्रेम बाई के हिस्से पर भी कब्जा कर लिया था। इस पर प्रेम बाई के पुत्र ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत में प्रेम बाई को उसके हिस्से पर कब्जा देने के आदेश दिए थे।

About bheldn

Check Also

शेयर मार्केट में उछाल, सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की तेजी… लेकिन अडानी ग्रुप के शेयर का बुरा हाल

नई दिल्ली शुक्रवार को शेयर मार्केट में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 700 अंक के ऊपर …