मुजफ्फरपुर,
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बंदूक की नोक के बल पर पेट्रोल पंप को लूटने की घटना सामने आई है. यह घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के पखनाहा पेट्रोल पंप की है जो कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजू सिंह का है. यहां बदमाश एक बाइक पर ही सवार होकर आए और पेट्रोल पंप कर्मचारी से पेट्रोल डालने के लिए कहा. जिसके बाद अपराधियों ने जेब में रखी अपनी-अपनी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर तान दी. कर्मचारी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
बदमाशों ने बंदूक के बल पर कर्मचारी की जेब से 30 हजार निकाल लिए और फिर मैनेजर से 1.70 लाख रुपए की नकदी छीन ली. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों के साथ तोड़फोड़ भी की और कैमरों का डीवीआर आपने साथ ले गए. तीनों बदमाश लूट के बाद कांटी इलाके की ओर भाग गए. बदमाशों ने कांटी की ओर भागते समय एक थर्मल पॉवर के सामने एचपी के पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया. उन्होंने दूसरे पेट्रोल पंप से 99 रुपए का तेल भराया. अपराधी एचपी पेट्रोल पंप पर स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर वहां से भाग खड़े हुए.
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पानापुर एसएचओ अभिषेक कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूट लिया. तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर लगभग 2 लाख की नकदी लूटी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी के डीवीआर को भी चुरा ले गए.