जौनपुर।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र में दरिंदगी की एक वारदात सामने आई है। जहां कार सवार 4 युवकों ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता के पिता भाजपा नेता हैं। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
बता दें कि पूरा मामला थाना जलालपुर क्षेत्र के एक गांव का है। जहां 4 दरिदों ने नाबालिग को कार में जबरदस्ती बिठाकर गैंगरेप किया। उसके बाद नाबालिग को वाराणसी मार्ग पर सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस पूरे मामले में ACP सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि लड़की ने बयान दिया है कि उसके साथ रेप हुआ है। हालांकि रेप की पुष्टि मेडिकल टेस्ट से ही होगी। इस मामले में जौनपुर के चंदवक थाने में FIR दर्ज की जा रही है। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए CCTV दिखवाए जा रहे हैं।
हालांकि, जौनपुर के एसपी सिटी ब्रजेश कुमार का कहना है कि बच्ची को बोलेरो सवार 4 युवकों ने अगवा कर लिया था। बच्ची वाराणसी में मिली है। बच्ची के साथ मारपीट की गई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रेप की बात अभी पुष्टि नहीं है।
घर से स्कूल के लिए निकली पर नहीं पहुंची
वहीं लड़की के पिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेटी सुबह साइकिल के स्कूल के लिए निकली थी. रास्ते में सुनसान इलाके से बच्ची का किडनैप कर लिया गया. लड़की के पिता ने बताया कि मैं जौनपुर गया हुए था. जौनपुर से जब लौटकर घर आया तो देखा कि बच्ची स्कूल से नहीं आई थी. इस पर उन्हें चिंता सताने लगी. स्कूल में पता किया गया तो उनकी तरफ से बताया गया कि आपकी बेटी आज स्कूल ही नहीं आई थी.
पिता ने बताया कि अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पड़ावगंज पुलिस चौकी में इसकी जानकारी दी. पड़ावगंज पुलिस चौकी में ही उनके पास फोन आया कि आपकी बेटी दानपुर के पास मिली है. आइए इसे लेकर जाइए. पिता ने बताया कि वह चौकी से एक दीवन के साथ दानपुर के लिए निकल गए. चूंकि चौकी इंचार्ज ने चोलापुर पुलिस को पहले ही जानकारी दे दी थी तो चोलापुर पुलिस की एक टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद थीं.
आरोपियों ने पूरे परिवार को मारने की धमकी दी
लड़की के पिता ने बताया कि बच्ची को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया. इलाज के बाद फिर उसे घर लेकर आया. उसकी बॉडी पर कई जगहों पर ब्लेड के निशान हैं. पूछने पर बच्ची ने बताया कि आरोपियों ने पूरे घरवालों को जान से मारने की धमकी दी है. वहीं बच्ची के साथ मारपीट और बॉडी पर ब्लेड मारने की पुष्टि SP अजयपाल शर्मा ने भी की. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.