सहारनपुर,
सड़क बनाने के नाम पर किस तरह से भ्रष्टाचार किया जाता है. इसका अंदाजा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आई खबर से लगाया जा सकता है. जहां सीवर लाइन के लिए काम कर रहे 3 मजदूर सड़क धंसने से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे का शिकार सीवर लाइन ठीक करवा रहे पार्षद भी हो गए. फिलहाल चारों लोगों को निकालकर पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर सभी इलाज जारी है.
पूरा मामला जिले के मालीपुर रोड स्थित विनोद बिहार के वार्ड नंबर 34 का बताया जा रहा है. इस घटना से स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो उठे हैं. इसको लेकर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
मोहल्ले वासियों ने इस हादसे को लेकर नगर निगम पर आरोप लगाया. मोहल्ले वासियों का कहना है कि काफी दिनों से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पानी नहीं आने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मोहल्ले वासियों के मुताबिक रविवार को नगर निगम द्वारा सीवर लाइन चेक करने के लिए नगर निगम के मजदूर आए और पार्षद के साथ पानी की समस्या को देख रहे थे. इस दौरान सड़क बैठ गई और मजदूर सहित पार्षद भी दब गए. जिससे सभी घायल हो गए. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब यूपी से सड़की धंसने की खबर आई है. इससे पहले भी कई जिलों से सड़क धंसने की खबर आ चुकी हैं.