तमिलनाडु: शराबियों ने छात्र को डंडे से बुरी तरह पीटा, मौत

श्रीरंगम,

तमिलनाडु के गीतापुरम में एक ग्रुप के लोगों ने एक कॉलेज छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि ये हादसे उस वक्त हुए जब वह अपने चचेरे भाई के साथ कावेरी नदी में बढ़ जलस्तर को देखने पहुंचा. मृतक की पहचान रंजीत कन्नन के रूप में हुई है जो त्रिची थानथाई पेरियार कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था.

पुलिस ने बताया कि रंजीत कन्नन शुक्रवार को कॉलेज के बाद अपने चाचा के घर पहुंचे थे और अपने चचेरे भाई हरि संतोष के साथ शुक्रवार को कावेरी नदी में बढ़े हुए जलस्तर को देखने पहुंचे थे. इस दौरान जब वे बैंक के पास चल रहे थे, कथित तौर पर नशे में धुत लोगों के एक समूह ने रंजीत कन्नन और हरि संतोष को रोक लिया.

इसके बाद आरोपियों ने उनसे झगड़ा किया और रंजीत को उसके सिर पर लकड़ी के डंडे से पीटा और उसके पेट पर भी वार किया, जिससे रंजीत बेहोश हो गया. इसके बाद हरि उन्हें अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि आंतरिक चोट की वजह से रंजीत उनकी मौत हो गई है.

श्रीरंगम पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (2), 191(2), 296 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पांच आरोपी नवीन कुमार, विजय, सुलुकी सुरेश, मथन और प्रगदीस्वरन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

About bheldn

Check Also

योगी सरकार ने ACS राजेश कुमार सिंह को सभी पदों से हटाया, सुप्रीम कोर्ट में गलतबयानी पड़ी महंगी

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट में ग़लतबयानी पर प्रमुख सचिव कारागार राजेश कुमार सिंह पर करवाई की …