कौन होगा महंत का उत्तराधिकारी..? राम मंदिर के लिए दिए थे 1 करोड़, अब वसीयत पर छिड़ी जंग

छिंदवाड़ा,

अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान देने वाले महंत कनक बिहारी दास के उत्तराधिकारी बनने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. संत की वसीयत को लेकर ये विवाद श्याम बाबा और साध्वी लक्ष्मी के बीच है. जहां एक ओर श्याम बाबा खुद को महंत का उत्तराधिकारी मान रहे हैं, वहीं भोपाल की रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी ने भी कहा है कि महंत ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाया था.

बता दें कि बीते साल 17 अप्रैल 2023 को महंत कनक बिहारी दास यूपी के प्रयागराज से वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे. उसी दौरान सड़क हादसे में निधन हो गया था. यह घटना मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44 पर हुई थी. यहां बाइक सवार को बचाने के चक्कर में महंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और महाराज समेत 2 लोगों की जान चली गई थी.

महंत कनक बिहारी दास महाराज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि देकर चर्चा में आए थे. रघुवंश शिरोमणि 1008 के नाम से विख्यात कनक बिहारी दास महाराज रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में पहचान रखते थे.

महाराज का आश्रम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला स्थित नोनी में था. महाराज कनक अयोध्या में होने वाले यज्ञ की तैयारी में जुटे हुए थे. यह 9 कुंडीय यज्ञ 10 फरवरी 2024 से अयोध्या में होना था, महंत उसी की तैयारी के लिए सभी गांवों में जा रहे थे, लेकिन इस यज्ञ से पहले ही महंत हादसे का शिकार हो गए.

साध्वी लक्ष्मी देवी पर हुई एफआईआर
महंत कनक बिहारी दास महाराज की वसीयत और उत्तराधिकारी बनने को लेकर श्याम बाबा और भोपाल की रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी के बीच विवाद हो गया है. श्याम बाबा ने रीना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महंत के खाते से धोखाधड़ी कर 90 लाख रुपये निकाल लिए. इस मामले की शिकायत श्याम बाबा ने पुलिस से की. पुलिस ने रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छिंदवाड़ा के लोनिबर्रा स्थित श्री राम जानकी मंदिर धाम के महंत स्व. कनक बिहारी दास जी का खाता चौरई स्थित एसबीआई बैंक में है. खुद को महंत का उत्तराधिकारी बताने वाले श्याम बाबा का कहना है कि महंत कनक बिहारी दास के खाते में 90 लाख रुपये जमा थे.

अभी इसमें उत्तराधिकारी को लेकर न्यायालय में प्रकरण चल रहा है, लेकिन इसी बीच भोपाल की रीना रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और खाते में अपना मोबाइल लगाकर नेट बैंकिंग के जरिये राशि निकाल ली. फिलहाल पुलिस ने रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं रघुवंशी समाज के नेता चक्रपाल सिंह पटेल ने साध्वी पर कार्रवाई की मांग की.

इधर रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी ने भी अपने बचाव में सोशल मीडिया पर एक कॉपी पोस्ट की है. शेयर किए गए इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कनक बिहारी दास जी महाराज ने अपनी वसीयत और उत्तराधिकारी रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी को बनाया है.

चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी का कहना है कि एक शिकायत मिली थी. श्याम बाबा की ओर से शिकायत की गई थी कि अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं, धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. एफआईआर में रीना रघुवंशी का नाम दर्ज है, विवेचना चल रही है.

About bheldn

Check Also

‘इसको हमने पकड़ लिया…’, 5 को शिकार बना चुके भेड़िए को गांववालों ने दबोचा, गले में रस्सी बांधकर घसीटा

खंडवा , उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी …