‘नीयत-काबिलियत पर सवाल उठाने वालों को जवाब’, विनेश फोगाट की जीत पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली,

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 50 KG फ्रीस्टाइल इवेंट में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ उन्होंने भारत के नाम सिल्वर मेडल भी पक्का कर दिया है. उनके जोरदार प्रदर्शन को लेकर देशभर से उन्हें बधाई मिल रही हैं. इस क्रम में राजनेताओं ने विनेश को बधाई दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश. पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.”

About bheldn

Check Also

मध्य प्रदेश में एक और ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्ब पटरी से उतरे

जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. सोमनाथ …