एक साल हो गया, सुधार की जरूरत है… सेना की अग्निवीर स्कीम पर साफ-साफ बोले जनरल वीके सिंह

नई दिल्ली

भारतीय सेना की अग्निवीर स्कीम को लेकर लंबे वक्त से देश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दल अग्निवीर स्कीम को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलवार हैं। सड़क से लेकर संसद तक सेना में अग्निवीरों की भर्ती का मसला छाया हुआ है। इस बीच रिटायर्ड जनरल वीके सिंह का एक इंटरव्यू चर्चा में है। इस इंटरव्यू में वीके सिंह ने अग्रिवीर स्कीम को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है। यूट्यूब चैनल पर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में जनरल वीके सिंह ने कहा है कि अग्निवीर स्कीम को एक साल हो गया है। ऐसे में ‘मिड कोर्स करेक्शन’ करना पड़ेगा, जिससे ये अंदाजा लग सके कि इसमें और क्या अच्छा किया जा सकता है। ‘मिड कोर्स करेक्शन’ में ही सबकी भलाई है।

‘टूर ऑफ ड्यूटी’ से समझाया अग्रिवीर का फंडा
सिंह ने कहा कि सेना में एक आइडिया काफी फेमस है, इसे ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ कहते हैं। आमतौर पर उन देशों में जिनमें जनसंख्या कम है। पूरा देश ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के लिए जाता है और देश की सेवा करता है। अग्निवीर का आडडिया भी कुछ इस तरह का ही है। उन्होंने कहा, ‘सेना ने अग्निवीर का प्रेजेंटेशन दिया था और बताया था कि इस भर्ती योजना से लोग ज्यादा से ज्यादा सेना में आएंगे। लेकिन जब हम किसी भी चीज को शुरू करते हैं तो वह शत-प्रतिशत सही नहीं होती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस स्कीम को एक साल हो गया है पहला बैच शायद निकलने वाला है। ऐसे में मिड कोर्स करेक्शन करना पड़ेगा। देखना पड़ेगा कि क्या हुआ है क्या नहीं हुआ है, कैसे इसको और अच्छा कर सकते हैं, कैसे इसको और आगे ले जा सकते हैं ताकि सबकी भलाई हो। मेरा अपना मानना है कि इसके अंदर कोर्स करेक्शन होगा और कोर्स करेक्शन की जरूरत भी है।’

अग्निवीर के मसले पर कांग्रेस के तीखे तेवर
उधर अग्निवीर के मसले पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार तीखे हमले बोल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों में रिक्तियों का आंकड़ा छिपाकर देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न का सरकार द्वारा दिए गए उत्तर का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘नरेन्द्र मोदी जी, आपकी अयोग्य सरकार ने अब सशस्त्र बलों में रिक्तियों पर महत्वपूर्ण डेटा छिपाकर देश को गुमराह करना और संस्थानों को कमजोर करना शुरू कर दिया है।’ उन्होंने दावा किया, ‘हमारे देशभक्त युवाओं पर ‘अग्निपथ’ योजना थोपने और उनका भविष्य बर्बाद करने वाले भाजपा के फर्जी राष्ट्रवादियों ने अब इस महत्वपूर्ण जानकारी को सार्वजनिक पटल पर रखने से इनकार कर दिया है।’

About bheldn

Check Also

‘आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा’, विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर बोले कुश्ती संघ अध्यक्ष

नई दिल्ली, रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस …