मुंबई,
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक हैरान कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 65 वर्षीय एक कैंसर मरीज ने अपने ही घर में रहने वाली नाबालिग लड़की से पहले छेड़ाछाड़ किया, फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता को आरोपी की लिव इन पार्टनर ने गोद लिया था. दोनों आरोपी की बीमारी में देखभाल कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी पार्टनर और पीड़िता के साथ पश्चिमी उपनगर खार के एक फ्लैट में रहता है. उसे कैंसर की बीमारी है, जिसका इलाज चल रहा है. आरोपी की पार्टनर ने तीन महीने पहले ही 15 वर्षीय पीड़िता को गोद लिया था. दोनों मिलकर आरोपी की मदद कर रहे थे. लेकिन बीते शनिवार को मौक देखकर उसने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला.
खार थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की देखभाल करने वाली महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को आरोपी के खिलाफ मामला भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने फ्लैट में लड़की को अकेला पाकर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न किया है.
बताते चलें कि मुंबई में ही बलात्कार की एक दूसरी वारदात भी सामने आई है. यहां एक शख्स ने शादी का झांसा देकर एक महिला को लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी खुद शादीशुदा था, लेकिन इस बात को छुपाकर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने आरोपी की पोल खोलकर रख दी और पीड़िता ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र 33 साल है, जबकि पीड़िता 32 साल की है. आरोपी ने महिला से रेलवे स्टेशन पर दोस्ती की थी. उसने महिला से यह बात छुपाई थी कि वह पहले से ही शादीशुदा है. पुलिस को शक है कि आरोपी एक होमगार्ड कांस्टेबल है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है.
पीड़िता महिला केयरटेकर के रूप में काम करती थी. उसके पास मुंबई में कोई निश्चित नौकरी या रहने का ठिकाना नहीं था, इसलिए वो मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के एक वेटिंग रूम में रहती थी. करीब छह महीने पहले, वर्दी पहने आरोपी ने महिला से मुलाकात की थी और उसके साथ मोबाइल फोन नंबर भी एक्सचेंज किया था. कुछ समय बाद उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं.
शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आरोपी ने पिछले छह महीनों में विभिन्न मौकों पर वकोला, बांद्रा और नालासोपारा के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी ने उसके रहने के लिए एक कमरे की व्यवस्था करने का भी वादा किया था, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया. बाद में उसे धोखे का एहसास हुआ, तो उसने थाने आकर केस दर्ज करा दिया.