राहुल गांधी साधु हैं, उनकी जाति… BJP सांसद ने लोकसभा में फिर छेड़ा जाति वाला जिक्र

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की हालिया टिप्पणी का मंगलवार को उल्लेख किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता साधु हैं और साधु की कोई जाति नहीं होती। वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने ठाकुर की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष के नेता से कथित तौर पर उनकी जाति के बारे में सवाल किया था। निशिकांत दुबे ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने पिछले दिनों जो कहा, उससे मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूं। मैं इस सदन में उनकी ओर से माफी मांगना चाहूंगा।

झारखंड के गोड्डा से सांसद ने कहा जाति के बारे में उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह गलत है… कोई जाति नहीं है। वह (गांधी) कहते हैं, मैं जैसा दिखता हूं, वैसा नहीं हूं… इसलिए वह एक साधु हैं। निशिकांत दुबे ने कहा कि जाति न पूछो साधु की। दुबे ने राष्ट्रव्यापी जातीय जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।

अनुराग ठाकुर ने गलती की… लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं, इस देश में बहुत से लोग धर्म, जाति में विश्वास नहीं करते हैं… वे जाति आधारित जनगणना में कैसे भाग लेंगे?
निशिकांत दुबे, बीजेपी सांसद

गत 30 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई थी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं वह (जातीय) जनगणना की बात कर रहा है। इस पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि यह जाति कैसे पूछ सकते हैं। इस मुद्दे पर सदन में काफी हंगामा हुआ था।

About bheldn

Check Also

PoK को विदेशी जमीन मान चुका है पाकिस्तान, क्या है वो हलफनामा जिसका राजनाथ सिंह ने किया जिक्र

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 90 सीटों वाली …