बांग्लादेश में हिंसा के बीच सोनू सूद की अपील- साथी भारतीयों को वापस लाना सरकार की नहीं, हमारी भी जिम्मेदारी है

इस समय दुनियाभर में बांग्लादेश की चर्चा हो रही है। वहां पर फैली हिंसा और अराजकता को देख सभी हैरान-परेशान हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। इस संकट के समय में कई भारतीय भी वहां पर फंसे हुए हैं। ऐसे में ‘मसीहा’ सोनू सूद फिर से सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ गया है।Sonu Sood ने ट्विटर पर एक वीडियो को री-ट्वीट किया है। इस वीडियो में बांग्लादेश में फंसी हिंदू महिला रोते हुए नजर आ रही है। वो अपना दर्द व्यक्त करते हुए बताती है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार हो रहा है और वो जान बचाने के लिए भारत जाना चाहती है।

सोनू सूद ने जनता से लगाई गुहार
कोरोना काल में लाखों लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमें बांग्लादेश से अपने सभी साथी भारतीयों को वापस लाने के लिए अपनी बेस्ट कोशिश करनी चाहिए, ताकि उन्हें यहां एक अच्छा जीवन मिल सके। यह केवल हमारी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, बल्कि हम सभी की भी जिम्मेदारी है।’

सोनम कपूर का पोस्ट
मालूम हो कि इससे पहले सोनम कपूर ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो बांग्लादेश में होने वाली मौतों की संख्या देख हैरान थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा था, ‘ये भयावह है। आइए बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।’

बांग्लादेश की सड़कों पर कत्लेआम!
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर मांग उठ रही थी, जिसे लेकर लाखों छात्र सड़कों पर उतर आए। अब वहां कत्लेआम हो रहा है। हिंसा में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी हर जगह उत्पात मचा रहे हैं। किसी को भी नहीं बख्श रहे हैं।

About bheldn

Check Also

‘कोई जबरदस्ती किस करे तो पहले सेल्फी लें?’ हैरेसमेंट का सबूत मांगने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ‘मी टू’ मूवमेंट की नई लहर ने लोगों को शॉक कर …