बड़ा नेता बनने के लिए पैर दबाएगी… अशोक चांदना ने बताया वीडियो का पूरा सच, BJP ने शुरू की घेराबंदी

जयपुर

राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक अशोक चांदना के विधानसभा से जुड़े एक वीडियो ने राजस्थान की सियासत का पारा बढ़ा दिया है। चांदना इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘जिसको बड़ी नेता बनना है, वह पैर दबाएगी’। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस दौरान का है, जब कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को स्पीकर की ओर से सदन से बाहर किया गया। बीते दिन सोमवार को इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से विधानसभा में धरना दिया गया।

मदन राठौड़ ने साधा निशाना
चांदना के यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है। इसे लेकर राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक यह कह रहे हैं कि “जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी” !! नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है। लगता हैं लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं’।

चांदना ने सफाई देते हुए किया पलटवार
कांग्रेस के धरने का यह वीडियो सामने आने के बाद जमकर सियासी हलचल मच गई। इधर, पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया में आकर अपनी सफाई में कहा कि ‘बहुत ओछी मानसिकता को लेकर सवाल करने वालों को मैं जवाब नहीं देता, लेकिन माता बहनों के सम्मान को देखते हुए जवाब देना जरूरी है। विधानसभा में धरने के समय बिस्तर लगाए गए थे। इस दौरान विधायक सुशीला डूडी कुर्सी पर बैठी थी, तब एक विधायक ने कहा कि बहन जी आप घर चली जाइए। आप बुजुर्ग है, फिर एक विधायक ने कहा कि बहन जी थक गई तो कोई छोटी महिला विधायक पैर दबा देगी, इसीलिए मैंने संस्कारों वाली बात कही, क्योंकि सुशीला डूडी बैंच पर लेटी हुई थी।

चांदना का राठौड़ पर निशाना, गलती का अहसास करवाऊंगा
इस दौरान अशोक चांदना ने राठौड़ की ओर से शेयर इस वीडियो को लेकर उन पर जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में इस प्रकार के बातें होते रहती हैं। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वायरल वीडियो को कांट छांटकर भाजपा नेता अर्थ का अनर्थ कर रहे हैं। उन्होंने मदन राठौड़ का नाम लिए बगैर निशाना बनाते हुए कहा कि मेरी छवि को जिन्होंने धूमिल करने का प्रयास किया है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मेरे पिताजी ने कहा कि गुर्जर तीन पीढ़ी तक झगड़ा चलाते हैं। मेरी छवि बिगड़ने के लिए जिसने भी वीडियो कांट छांट कर यह काम किया है। 3 साल हो या चाहे 20 साल में उनकी गलती का अहसास करवाऊंगा ।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी के भी चांदना पर किया हमला
विधानसभा में कांग्रेसी विधायकों के बीच की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद मदन राठौड़ के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी शेयर किया। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए दीया कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘पूर्व मंत्री की महिला विरोधी सोच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान को घोषित कर चुके हैं मर्दों का प्रदेश, अब लड़की कैसे लड़े इसे – प्रियंका गांधी बताएं’ इस पोस्ट के माध्यम से दीया कुमारी ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा है।

About bheldn

Check Also

AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली, हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 90 सीटों पर चुनाव …