भोपाल,
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में राजधानी के विभिन्न स्थानों पर हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में महापौर श्रीमती राय ने नागरिकों को हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इन अवसरों पर महापौर परिषद के सदस्य श्री रविन्द्र यती सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को अयोध्या बायपास रोड स्थित सागर स्टेट, अवधपुरी क्षेत्र स्थित स्मार्ट सिटी होटल, बावड़िया कलां स्थित आकृति ग्रीन कालोनी तथा गिन्नौरी स्थित मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में महापौर श्रीमती राय ने बहनों के साथ झूले का आनंद भी लिया एवं हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।