स्पिनर्स के जाल में फंसी भारतीय टीम… श्रीलंका में हुई ऐतिहासिक हार, 27 साल बाद वनडे सीरीज गंवाई

कोलंबो,

 सितारों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज हार चुकी है। श्रीलंका ने आखिरी और निर्णायक वनडे में बुधवार रात भारत को 110 रन के विशाल अंतर से रौंदते हुए तीन मैच की सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 248/7 रन टांगे थे। जवाब में पूरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका को एकबार फिर उसके स्पिनर्स ने जीत दिलाई। दुनिथ वेलालागे ने 5.1 ओवर में 27 रन देकर सबसे ज्यादा विकेट झटके। याद हो कि सीरीज का पहला मैच रोमांचक अंदाज में टाई हुआ था जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका ने 32 रन से मैदान मारा था।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 249 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मेजबान टीम के स्पिनर्स ने ऐसा जाल फेंका कि पूरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच के साथ सीरीज भी गंवा दी. टीम के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही सबसे ज्यादा 35 रन बना सके. इस पूरी सीरीज में नए कोच गौतम गंभीर डगआउट और विराट कोहली मैदान पर बेबस नजर आए.

वेलालगे और जेफरी ने भारतीय टीम को समेटा
जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 30, विराट कोहली 20 और रियान पराग 15 रन बनाकर चलते बने. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि श्रीलंका की ओर से लेफ्ट-आर्म स्पिनर डुनिथ वेलालगे और लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने स्पिन का ऐसा जाल बुना की भारतीय टीम ढेर हो गई. वेलालगे ने 5 विकेट झटके. जबकि जेफरी और ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा को 2-2 सफलता मिली. पेसर असिथा फर्नांडो को 1 विकेट मिला.

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक तरीके से टाई पर छूटा था. फिर दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जेफरी वेंडरसे की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर 32 रनों से जीत हासिल की थी. अब तीसरा और आखिरी मैच भी स्पिनर्स के बदौलत जीतकर श्रीलंका ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

27 साल बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज हारे
श्रीलंका ने 27 साल बाद अपने घर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 1997 के बाद पहली बार अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम द्विपक्षीय वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. तब श्रीलंका 4 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीता था. तब एक मैच बेनतीजा रहा था.श्रीलंकाई जमीन पर भारतीय टीम ने मेजबान के खिलाफ अब तक कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (मौजूदा सीरीज मिलाकर) खेली हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं. 2 सीरीज ड्रॉ रहीं.

रियान पराग ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका को रोका
मैच में श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट गंवाकर 248 रन बनाए. टीम के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. वो शतक से चूक गए. उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 59 और पथुम निसंका ने 45 रन बनाए. एक समय श्रीलंका ने 35 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 165 रन बना लिए थे.

तब लग रहा था कि श्रीलंका बड़ा स्कोर बना लेगी, मगर भारतीय स्पिनर्स ने दमदार वापसी कराई. ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग ने 54 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की

 

About bheldn

Check Also

‘इस बार का चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच’, डोडा की रैली में बोले PM मोदी

डोडा, चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली के …