शाहजहांपुर,
शाहजहांपुर में रोडवेज बस की टक्कर से एक कांवड़िया की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साये कांवड़ियों ने खुटार गोला मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.फिलहाल चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम खत्म करवाया. पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में लेकर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खुटार थाना क्षेत्र चमराबोझी गांव के कांवड़िया फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर गोला जा रहे थे. तभी खुटार गोला मार्ग पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इससे कांवड़िया सर्वेश की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साये कांवड़ियों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया और हंगामा किया.
चार घंटे चले हंगामे के बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत और ठोस आश्वासन के बाद जाम खुलवाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय पांडे ने कहा कि मृतक कांवरिया के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. फिलहाल प्रशासन के ठोस आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया.
एसडीएम पुवायां संजय पांडेय ने कहा कि मृतक कांवड़िया के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. ब्लॉक स्तर से जो सहायता मिल पाएगी वो दी जाएगी. इसके अलावा मृतक कांवड़िया के बच्चों को मुख्यमंत्री की बाल सेवा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा.