मुंबई/नई दिल्ली
शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे फिलहाल दिल्ली में हैं। वह तीन दिन के दौरे पर मंगलवार को पहुंचे, जहां वह गुरुवार तक रहेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार दिल्ली आए हैं। इस दौरान उनके अजेंडे में इंडिया गठबंधन के कई नेताओं से मुलाकात अहम है। गुरुवार को जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी से हुई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने एनसीपी-एससी चीफ व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से लेकर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन जैसे नेताओं से भी मुलाकात की। गुरुवार की शाम उनकी मुलाकात कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से होनी है।
बांग्लादेश के हालात पर बोले
बुधवार को ठाकरे दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर कहा कि बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम ने दुनिया को संदेश दिया है कि जनता सर्वोच्च है और सरकारों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेना चाहिए। बांग्लादेश में लोगों की अदालत ने फैसला सुनाया है। उनका कहना था कि बांग्लादेश जैसा विरोध-प्रदर्शन श्रीलंका और इजराइल में भी देखने को मिले। वहीं उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेश में भी ऐसे कदम उठाने चाहिए और वहां के हिंदुओं को बचाना चाहिए।
पीएम मोदी पर निशाना
पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन्हें सुनाते हुए कहा कि पापा से कहें कि वो इस युद्ध को भी रोकें। पापा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ न्याय कीजिए। उन्होंने किसानों के बहाने मौजूदा केंद्र सरकार को सुनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने आए किसानों को आतंकवादी कहा गया। बांग्लादेश में यह स्थिति सभी के लिए चेतावनी है। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे भगवान से ऊपर हैं। हम सभी इंसान हैं। उन्होंने भारत में मणिपुर व जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भी समुदायों के बीच असंतोष बढ़ रहा है।
श्रीलंका, बांग्लादेश, इजराइल का उदाहरण
ठाकरे का कहना था कि मणिपुर उबल रहा है और कश्मीर में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और बांग्लादेश में भी समुदाय खतरे में है। श्रीलंका, बांग्लादेश, इजराइल का उदाहरण देते हुए ठाकरे ने कहा कि शाह और मोदी मणिपुर नहीं जा सके, उन्हें बांग्लादेश चले जाना चाहिए। ठाकरे का कहना था कि आरक्षण जैसे बड़े मसलों को लोकसभा में चर्चा के माध्यम से संबोधित किया जाना चाहिए। ठाकरे ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि यहां भी ऐसी ही स्थिति न बने तो समय रहते निर्णय लिए जाने चाहिए। आपको इसमें शामिल सभी लोगों से बात करनी होगी
महायुति सरकार की योजना पर सवाल
आगामी महाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति सरकार द्वारा राज्य में लाडकी बहिन योजना के तौर पर 1500 रुपए देने के ऐलान पर ठाकरे ने 2014 पीएम मोदी द्वारा सबके खाते में 15 लाख आने की बात का सहारा लेते हुए तंज कसा कि अगर महायुति सरकार लाडकी बहिन योजना में 1500 रुपये देगी तो आपने सभी के बैंक खाते में जो 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, वह 15 लाख रुपये कहां गए?
धारावी पर निशाना
रावी परिया वहीं ठाकरे ने मुंबई स्थित धारावी को लेकर चले आ रहे विवाद पर अपनी बात रखी। उनका कहना था कि न तो वह और न ही एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार किसी को भी मुंबई को बरबाद होने देंगे। उन्होंने यह जवाब हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे व शरद पवार की मुलाकात के मद्देनजर दिया। दरअसल, शिंदे व पवार मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की सियासत में कयासों का बाजार गर्म हो गया था। इसके मद्देनजर ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शरद पवार किसी को मुंबई को बर्बाद करने देंगे। उल्लेखनीय है कि धारावी के पुनर्विकास का सारा काम जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी को दिया गया है। जबकि शिवसेना-यूबीटी धारावी पुनर्विकास परियोजना का विरोध कर रही है।
अडानी मेरा दुश्मन नहीं
इस परियोजना के बारे में ठाकरे ने मीडिया में कहा कि इस पर मेरा रुख साफ है। अडानी मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई मुंबई को बर्बाद करने आता है तो मैं इसकी इजाजत नहीं दूंगा। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी मांग है कि धारावी में रहने वाले लोगों को धारावी में ही घर दिए जाएं। साथ ही धारावी के हर घर में एक छोटा उद्योग या बिजनेस है। पुनर्विकास परियोजना को इन जरूरतों को भी पूरा करना चाहिए। उन्होंने इस परियोजना का विरोध किए जाने के पीछे सेना के इरादों को सामने रखते हुए कहा कि अडानी समूह धारावी के निवासियों को मुंबई के अलग-अलग जगहों पर ले जाना चाहता है, जिसमें शहर के पूर्वी किनारे पर नमक की जमीन और कुर्ला मदर डेयरी साइट शामिल हैं। उनकी दलील थी कि अगर आप मुंबई में 20 धारावी बनाना चाहते हैं, तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम मुंबई में एक धारावी से 20 धारावी बनाने की इजाजत नहीं दे सकते।
धारावी के टेंडर पर क्या बोले?
ठाकरे का कहना था कि अगर अडानी ग्रुप ट्रांजिट कैंप बनाना चाहता है तो वह बांद्रा रिक्लेमेशन और एयरपोर्ट पर जमीन के टुकड़ों पर बनाए जा सकते हैं, जो समूह को दिए गए हैं। उनका कहना था कि हम अडानी को टेंडर के बाहर कुछ भी करने की इजाजत नहीं देंगे। धारावी के लोगों को अयोग्य करार देकर कहीं और फेंक दिया जाए, तो काम नहीं चलेगा। जब हमारी सरकार आएगी तो हम टेंडर के बाहर की सारी चीजें रद्द कर देंगे। जो भी मुंबई का दुश्मन है वह मेरा दुश्मन है।
राजनीतिक मुलाकातें
ठाकरे अपने परिवार के साथ देश की राजधानी में मौजूद हैं। जहां उनके बेटे व उनकी सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे व उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी दिल्ली में हैं। खरगे व राहुल से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बुधवार को उन्होंने टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन से मुलाकात की। मुलाकाम के बाद ब्रायन ने मीडिया में बताया कि उनके व उद्धव ठाकरे के बीच आगामी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रण दिया है और वह इसमें हिस्सा लेंगी। सभी जानते हैं कि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं।
कल का क्या प्लान?
गौरतलब है कि बीते दिनों ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। बुधवार को ठाकरे की मुलाकात कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह से भी हुई। जहां कई मुद्दों पर बातचीत होने की बात कही जा रही है। इस दौरान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना के ठाकरे गुटों के बीच विवाद का मुद्दा रहे सांगली के सांसद विशाल पाटिल और कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम भी बुधवार को ठाकरे से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात पर ठाकरे का कहना था कि बीजेपी वह चुनाव हारकर बहुत खुश है। अब विशाल पाटिल भी महागठबंधन के साथ हैं, इसलिए हम विधानसभा चुनाव में मिलकर काम करेंगे। गुरुवार को सोनिया गांधी के अलावा ठाकरे एसपी चीफ अखिलेश सिंह से भी मिल सकते हैं। दरअसल, मौजूदा संसद सत्र के चलते इंडिया गठबंधन के कई नेता दिल्ली में हैं।