विनेश फोगाट का हारना ‘तकनीकी’ मुद्दा, इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया

नई दिल्ली,

पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के पीछे की साजिश की कहानियों को खारिज करते हुए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि यह मुद्दा ‘तकनीकी’ है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. इंडिया टुडे के साथ एक विशेष इंटरव्यू में सुमरिवाला ने कहा कि फोगाट ने 50 किलोग्राम में जाने से पहले हमेशा 53 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था.

फोगाट को बुधवार को USA की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ महिलाओं के 50 किलोग्राम फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलना था. उन्हें इवेंट आयोजकों ने अयोग्य घोषित कर दिया, क्योंकि मैच से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था.

सुमरिवाला ने कहा, ‘कोई साजिश नहीं है. अगर आपका वजन ज्यादा है, तो आप ज्यादा वजन वाले हैं. यह एक तकनीकी बात है. वह हमेशा हाई क्लास में लड़ती थी और उसे अपना वजन कम करना पड़ा. ऐसे हालात में 50 किलोग्राम के निशान से चूकने की संभावना हमेशा बनी रहती है. ज्यादा वजन के लिए कोई छूट नहीं है.’

एथलेटिक्स निकाय के प्रमुख ने कहा कि फोगाट, ओलंपिक कुश्ती फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला थीं. मंगलवार की सुबह वजन-माप में वह लगभग 50 किलोग्राम वर्ग में पहुंच गई थी. वजन-माप खत्म होने के बाद, आपको खाने-पीने की अनुमति है. यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने लगातार तीन कड़े मुक़ाबले लड़े थे, जिसमें मौजूदा ओलंपिक चैंपियन युई सुसाकी के साथ एक मुकाबला भी शामिल था. उन्होंने अपनी ऊर्जा और ताकत वापस पाने के लिए अपने मुकाबलों के बीच में खाना खाना पड़ा. फिर दौड़ना पड़ा और बाल भी कटवाए गए.

फोगाट ने चार बार की विश्व चैंपियन को हराया था
फोगाट ने ओलंपिक में चार बार की विश्व चैंपियन जापानी पहलवान युई सुसाकी को पहले राउंड में हराकर और फिर सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, बुधवार की रात को पता चला कि फोगाट का वजन ज्यादा है. सुमरिवाला ने कहा कि मेडिकल टीम ने पूरी रात उसका वजन 50 किलो से कम करने की पूरी कोशिश की.

उन्होंने कहा, ‘फोगाट और उनके ट्रेनर जिसमें डॉक्टर भी शामिल थे, उनका वजन कम करने के लिए पूरी रात जागते रहे. उन्होंने फोगाट को दौड़ाया. सुबह उनके वजन की जांच के दौरान पाया गया कि उनका वजन कुछ ग्राम ज्यादा है. उसके बाद 15 मिनट का समय दिया गया. डॉक्टरों ने वजन कम करने के लिए उनके बाल भी कटवाए.’ ग्रेस पीरियड नियम

मुक्केबाज विजेंदर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों पर कि फोगाट को कोई ग्रेस पीरियड नहीं दिया गया, सुमरिवाला ने कहा कि ऐसी छूट केवल तभी दी जाती है जब कोई एथलीट घायल हो.उन्होंने कहा, ‘अगर कोई पिछले मुकाबले में घायल हो जाता है, तो केवल ग्रेस पीरियड की अनुमति दी जाती है. फोगाट को कोई चोट नहीं लगी थी और चोट का नाटक करने का कोई विकल्प नहीं था. भारत ऐसा कभी नहीं करेगा.’ नियमों के अनुसार, वजन करने के समय अधिक वजन वाला कोई भी पहलवान अंतिम स्टैंडिंग में सबसे नीचे आता है. इस तरह फाइनल मैच से पहले शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद, फोगाट बिना पदक के घर लौटेंगी.

About bheldn

Check Also

माइकल वॉन के बेटे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाई धूम, मैच में झटक लिए 11 विकेट

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने …