CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर SC के जजों के लिए ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग, आमिर खान-किरण राव भी होंगे शामिल

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर सुप्रीम कोर्ट का संचार प्रभाग 9 अगस्त, शुक्रवार को हिंदी फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग का आयोजन करेगा। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों और उनके परिवार व रजिस्ट्री के सदस्य शामिल होंगे। स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्माता और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान और फिल्म की डायरेक्टर व उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल होंगी। यह बैठक शीर्ष अदालत के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में होगी।

यह पहल सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश की तरफ से सालभर चलाए जाने वाले लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका विचार उनकी पत्नी कल्पना दास को तब आया, जब उन्होंने और उनके स्टाफ ने फिल्म देखी थी।

CJI ने कहा- ये सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव के लिए भी है
सीजेआई ने बार एंड बेंच को बताया, ‘यह सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने की मेरी पहल है और इसीलिए यह स्क्रीनिंग की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में कई ऐसी चीजें हो रही हैं, जिनका अक्सर प्रचार नहीं किया जाता। जैसे कि अब हमारे पास सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के उपचार और आराम के लिए चौबीसों घंटे आयुर्वेदिक क्लिनिक भी है। इसलिए यह स्क्रीनिंग सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव के लिए भी है।’

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म
यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम भूमिका निभाई है। कहानी दो दुल्हनों की है, जो विदाई के दौरान ससुराल जाते वक्त ट्रेन में बदल जाती हैं। फिल्म का बजट 4-5 करोड़ रुपये था और इसने 25 करोड़ से ज्यादा कमाए और फिल्म की खूब सराहना भी हुई।

About bheldn

Check Also

‘कोई जबरदस्ती किस करे तो पहले सेल्फी लें?’ हैरेसमेंट का सबूत मांगने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ‘मी टू’ मूवमेंट की नई लहर ने लोगों को शॉक कर …