पेरिस,
पेरिस ओलंपिक में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट की अर्जी पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी. उन्होंने अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ CAS में अपील दायर की थी, जिसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया. इसमें उन्होंने संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. सुनवाई के लिए खेल मामलों की कोर्ट ने विनेश को अपने वकील नियुक्त करने को कहा है. बताया जा रहा है कि भारत सरकार से मामले के लिए एक वरिष्ठ वकील को नियुक्त करने की मांग की गई है, जो विनेश का पक्ष रखेंगे और मांग करेंगे कि उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाए. सुनवाई भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे होगी.
दरअसल, CAS में पहले गुरुवार को ही सुनवाई होनी थी. कॉर्ट ऑफ एर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने विनेश का पक्ष रखने के लिए 4 वकीलों की पेशकश की थी. इनके नाम जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन है. ये सभी पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए CAS के निःशुल्क वकील हैं. लेकिन भारतीय दल ने सुनवाई के लिए भारतीय वकील नियुक्त करने के लिए समय मांगा. इस पर कोर्ट ने उन्हें समय देते हुए सुनवाई अगले दिन यानी शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी.
खेल मामलों का निपटारा करता है CAS
कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट Court of Arbitration for Sport (CAS) दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है. इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है. 1984 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय निकाय काम खेल से संबंधित विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाते का काम करता है. इसका मुख्यालय लॉज़ेन , स्विटजरलैंड में है और इसकी अदालतें न्यूयॉर्क शहर, सिडनी और लॉज़न में स्थित हैं. अस्थायी अदालतें वर्तमान ओलंपिक मेजबान शहरों में भी स्थापित की जाती हैं. इस क्रम में CAS इस बार पेरिस में स्थापित है.
100 ग्राम वजन के कारण अयोग्य हो गई विनेश
बता दें कि ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तब झटका लगा जब विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोषित किया गया है. 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग कैटगरी के फाइनल मुकाबले से महज कुछ घंटे पहले विनेश का वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया था. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वजन अधिक होने के कारण फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल से चूक गईं. लेकिन अब CAS में मामला जाने के बाद विनेश को मेडल मिलने की आस फिर से जग गई है.
विनेश ने एक दिन में जीते थे 3 मैच
विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मंगलवार को तीन मैच खेले थे. उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की महिला पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से पटखनी दी थी. इसके बाद उनका मुकाबला अमेरिकी रेसलर सारा के साथ गोल्ड मेडल के लिए होना था.
कुश्ती को कह दिया अलविदा
पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है. विनेश फोगाट ने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.