विनेश के मेडल मामले पर पेरिस में सुनवाई पूरी, जानें- कब तक आ सकता है फैसला

नई दिल्ली,

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. फैसला आज (9 अगस्त) या कल (10 अगस्त) आ सकता है. CAS ने पहले कहा था कि विनेश की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक की समाप्ति से पहले सुनाया जाएगा. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होना है. लेकिन अब पूरे मामले पर 9 या दस अगस्त को फैसला आ सकता है.

विनेश की तरफ से सुनवाई के दौरान ये चार तर्क दिए गए.
1. विनेश ने दलील दी कि उन्होंने कोई धोखाधड़ी नहीं की.
2. उनका वजन बढ़ना शरीर की नेचुरली रिकवरी प्रक्रिया के कारण था.
3. विनेश की ओर से दलील दी गई कि अपने शरीर की देखभाल करना एथलीट का मौलिक अधिकार है.
4. विनेश की ओर से ये भी तर्क दिया गया कि प्रतियोगिता के पहले दिन उसके शरीर का वजन निर्धारित सीमा से कम था. वजन केवल रिकवरी के कारण बढ़ा और यह धोखाधड़ी का मामला नहीं है. अपने शरीर को स्वस्थ होने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करना उनका मौलिक अधिकार है.

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …