आकाश-NG मिसाइल को लेकर भारत ने ठुकराया ब्राजील का प्रस्ताव, कहा- हमारा रडार सिस्टम ज्यादा एडवांस

नई दिल्ली

भारत ने ब्राजील के आकाश-NG मिसाइल सिस्टम में बदलाव के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ब्राजील चाहता था कि Akash NG में उसके बनाये सेंसर इस्तेमाल हों, लेकिन भारत ने ऐसा करने से मना कर दिया।

भारत ने ठुकराया ब्राजील का प्रस्ताव
ब्राजील ने भारत से Akash NG मिसाइल सिस्टम खरीदने की इच्छा जताई थी। इस डील में ब्राजील चाहता था कि भारत Akash NG में उसके बनाये M200 रडार सिस्टम का इस्तेमाल करे। ब्राजील का कहना था कि M200 रडार, भारतीय रडार से बेहतर है और यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को ट्रैक करने में सक्षम है। इसके साथ ही, ब्राजील का यह भी मानना था कि M200 रडार एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।

भारत के पास पहले से एडवांस रडार
हालांकि, भारत ने ब्राजील के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। भारत का कहना है कि Akash NG में पहले से ही AESA रडार सिस्टम लगा है जो काफी आधुनिक है। यह रडार सिस्टम लक्ष्य को ढूंढने, उस पर नजर रखने और उसे निशाना बनाने में सक्षम है।

क्या है आकाश NG की खासियत?
Akash NG, पुराने आकाश मिसाइल सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर है और यह एक साथ 10 लक्ष्यों को निशाना बना सकता है। भारत के इस फैसले से साफ है कि वह अपने देश में विकसित तकनीक पर भरोसा कर रहा है। हालांकि ब्राजील का प्रस्ताव Akash NG को और बेहतर बनाने का था, लेकिन भारत ने अपनी तकनीक को ही प्राथमिकता दी है।

About bheldn

Check Also

मैं सच्चा था, मैं सही था…तिहाड़ से बाहर निकलने के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले ईडी और आज सीबीआई केस में जमानत मिलने …