पेरिस,
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान समाप्त हो गया है. किर्गिस्तान की रेसलर एपेरी काइजी की सेमीफाइनल में हार के साथ रीतिका हुड्डा 76 किलोग्राम कुश्ती फ्रीस्टाइल स्पर्धा में मेडल की से बाहर हो गईं. यदि किर्गिस्तान की रेसलर फाइनल में पहुंच जाती तो रीतिका के पास रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज जीतने का मौका रहता. रीतिका हुड्डा के मेडल की रेस से बाहर होने के साथ ही साथ भारत का मौजूदा ओलंपिक गेम्स में सफर खत्म हो गया.
पेरिस में छह पर अटका भारत!
भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल छह मेडल जीते हैं. इसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर शामिल है. जहां सिल्वर मेडल एथलेटिक्स में आया. वहीं शूटिंग में भारत ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते, जबकि कुश्ती और हॉकी में भी एक-एक ब्रॉन्ज मिला. हालांकि रेसलर विनेश फोगाट के मामले में फैसला भारत के पक्ष आता है तो पदकों की संख्या जरूर सात हो जाएगी. विनेश के मामले में फैसला जो भी हो, लेकिन इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि भारत पेरिस ओलंपिक में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया. बिना गोल्ड के भारत का अभियान फीका ही माना जाएगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, जब मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता.
टोक्यो का रिकॉर्ड टूट नहीं पाया
बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक (2020) में एक गोल्ड 7 मेडल जीते थे, जो भारत का ओलंपिक इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही थी कि भारत की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच पाएगी. मगर उम्मीदों के विपरीत हुआ. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका और उसके मेडल्स की संख्या 6 पर अटक गई..
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
मनु भाकर- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
मनु भाकर/सरबजोत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
स्वप्निल कुसाले- ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग
भारतीय हॉकी टीम- ब्रॉन्ज मेडल
नीरज चोपड़ा- सिल्वर मेडल, एथलेटिक्स
अमन सहरावत- ब्रॉन्ज मेडल, रेसलिंग
पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के कुल 112 एथलीट्स ने 16 खेलों के कुल 69 मेडल इवेंट में भाग लिया. इसके साथ ही पांच रिजर्व एथलीट भी पेरिस गए थे. हालांकि शूटिंग, एथलेटिक्स, हॉकी और कुश्ती में ही भारत को पदक हासिल हो सका. देखा जाए तो भारत ने ओलंपिक खेलों में अभी तक कुल 41 पदक जीते हैं. इनमें निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (2008) और नीरज चोपड़ा (2021)ही व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीत पाए हैं.