केपी ओली ने PM मोदी को दिया नेपाल आने का न्योता, विदेश सचिव के जरिए भेजा संदेश

नई दिल्ली,

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने यह निमंत्रण विदेश सचिव विक्रम मिस्री के माध्यम से भेजा है. वह नेपाली पीएम ओली से मिलने पहुंचे थे, जिनके जरिए उन्होंने पीएम मोदी को नेपाल आने का न्योता दिया. उन्होंने पिछले महीने चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के सदन में विश्वास मत खोने के बाद केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री बने थे. विदेश सचिव मिस्री ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से भी काठमांडू के बुधनीलकांठा में उनके आवास पर मुलाकात की. देउबा के दफ्तर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात की.

केपी शर्मा ओली के निमंत्रण पर पीएम मोदी नेपाल जाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद वह चार बार नेपाल दौरे पर गए हैं. इनके अलावा प्रधानमंत्री एक बार कालापानी के दौरे पर भी गए थे, जिसका नेपाल ने विरोध भी किया था. नेपाल इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है. उनकी यात्राओं का भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर फोकस होता है.

About bheldn

Check Also

बम की धमकी… मैसेज मिलते ही मुंबई से फ्रैंकफर्ट जाने वाली फ्लाइट को तुर्की भेजा गया

नई दिल्ली प्लेन में बम है… शुक्रवार को मुंबई से फ्रैंकफर्ट (यूके 27) की ओर …