यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

उज्जैन में खेत में तीन लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप, चौंकाने वाली है मौत की वजह

उज्जैन,

यह Meta AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक खेत में तीन लोगों का शव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एक अधिकारी ने कहा कि उज्जैन जिले में रविवार को एक खेत में तीन लोगों के शव पाए गए. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि तीनों की मौत करंट लगने की वजह से हुई है.

बिजली के झटके से जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान, सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) के रूप में हुई है. खाचरौद कस्बा थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि मारे गए तीनों लोग शहर से लगभग 10 किमी दूर रामतलाई गांव में एक कृषि क्षेत्र में टूटी हुई हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गए थे.

उन्होंने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा. नलवाया ने कहा, पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरी एक बोरी और पक्षियों को पकड़ने के लिए एक जाल मिला भी मिला है. उन्होंने कहा एक ग्रामीण ने शवों को देखा, जिसने पुलिस को फोन किया.

बता दें कि बीते जुलाई महीने में ही भारी बारिश के दौरान मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 24 घंटे में बिजली गिरने से सात लोगों की जान चली गई थी.

ये मौतें मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से हुई थी जिसमें एक नौ साल का लड़का भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं गुरा बाई (36) और गीता बाई (35) की मौत हो गई थी.

About bheldn

Check Also

ससुर ने पैर दबाने के लिए बहू को कमरे में बुलाया, उतार दिए सारे कपड़े, फिर जो हुआ वो…

इंदौर ‘ससुर ने मुझे पैर दबाने के बहाने कमरे में बुलाया। मैं उनके पैर की …