भोपाल।
पंडित सुन्दरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान में सोमवार से तीन दिवसीय बूटकैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह बूटकैंप “एक्सपीरियेंशियल लर्निंग एंड कॉम्पिटिशन” पर आधारित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों में व्यावहारिक अनुभव और विशिष्ट कौशलों के व्यावसायिक अनुभव के साथ-साथ आत्म-प्रबंधन और समूह कार्य जैसी सॉफ्ट स्किल्स का विकास करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि, दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मंडीदीप के प्रबंध निदेशक, सी.पी. शर्मा, विशेष अतिथि, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल के प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडल, पंडित सुन्दरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल के संयुक्त निदेशक, प्रो. दीपक पालीवाल, संकाय सदस्य एवं भोपाल के प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।