CBI जांच, प्रिंसिपल, MS और सिक्योरिटी इंचार्ज का टर्मिनेशन… कोलकाता रेप-मर्डर पर हड़ताली डॉक्टरों ने रखी 6 डिमांड

नई दिल्ली,

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में सोमवार को दिल्ली से लखनऊ तक रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल है. इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से भी मुलाकात की. इस बीच दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने छह मांगें रखी हैं.

दिल्ली एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल, MS और सिक्योरिटी इंचार्ज को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट करने की भी मांग की है.

एसोसिएशन की छह सूत्रीय मांगों में केंद्र सरकार से लिखित में आश्वासन भी मांगा गया है कि डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्श एक्ट को लागू किया जाएगा. साथ ही पीड़ित डॉक्टर के नाम पर अस्पताल में एक इमारत या लाइब्रेरी का नाम रखने और उसे शहीद का दर्जा देने की भी मांग की गई है. पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ममता बनर्जी ने क्या कहा?
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से देशभर में गुस्सा है. इस बीच पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में उठ रही सीबीआई जांच की मांग पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले में कोई खुलासा नहीं करती है तो इस मामले को सीबीआई को सौंपा जाएगा. इस तरह से सीएम बनर्जी ने पुलिस को मामले में जांच के लिए रविवार तक का समय दिया है.

इस मामले पर कोलकाता के डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों के नाम की एंट्री अब से रजिस्टर में की जाएगी. डॉक्टरों ने अस्पताल के आसपास सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है. गार्ड्स को पहचान पत्र दिए जाएंगे जिन्हें उन्हें ड्यूटी के दौरान हमेशा पहनकर रखना होगा. यह सिक्योरिटी बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है.

क्या है मामला?
बीते नौ अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की, फिर उसके साथ बलात्कार किया था. डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी. उसने विरोध किया, लेकिन उसे गला घोंटकर मार दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. उसके प्राइवेट पार्ट से भी ब्लीडिंग हो रही थी. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ पर भी चोटें थी. शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लूटूथ ईयरबड मिला था, जिसके जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई. दरअसल पुलिस ने कई लोगों के फोन से उस ब्लूटूथ को कनेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन वो ब्लूटूथ सिर्फ आरोपी के फोन से कनेक्ट हुआ. इसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी एक सिविक वॉलेंटियर है.

About bheldn

Check Also

अब ममता सरकार ने जारी किया 51 डॉक्टरों को आरजी कर हॉस्पिटल से दूर रहने का आदेश

कोलकाता, कोलकाता रेप-मर्डर मामले से संबंधित आरजी कर हॉस्पिटल के 51 ट्रेनी डॉक्टरों पर अन्य …