हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च अदालत पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, मिलेगी बेल?

नई दिल्ली

दिल्ली के सीएम और आबकारी नीति मामले से जुड़े करप्शन मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने हाई कोर्ट के पांच अगस्त के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच में मामला उठाया गया तब चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस मामले में भेजे गए ई-मेल पर गौर करेंगे और फिर तारीख तय करेंगे।

सिंघवी ने चीफ जस्टिस की बेंच में उठाया मामला
सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ओर से अर्जी दाखिल कर यह मामला सोमवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने उठाया गया। सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की ओर से इस मामले को चीफ जस्टिस के सामने उठाते हुए कहा कि मामले में अर्जेंट सुनवाई की दरकार है। तब चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वह इस मामले में भेजे गए ई-मेल का परीक्षण करेंगे और फिर सुनवाई के लिए तारीख तय करेंगे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी की कहानी
सीबीआई ने केजरीवाल को इस मामले में 26 जून 2024 को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया था। इससे पहले केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को ईडी ने गिरफ्तार किया था और इसी दौरान जब वह कस्टडी में थे तभी सीबीआई ने करप्शन केस में उन्हें गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले महीने ही 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी और केजरीवाल की ओर से ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती वाली वाले सवाल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने लार्जर बेंच को रेफर कर दिया था। लेकिन सीबीआई केस में अभी भी केजरीवाल जेल में बंद हैं।

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे केजरीवाल
केजरीवाल की ओर से सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है और साथ ही जमानत की मांग की गई है। इसके लिए पहले केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल द्वारा सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका खारिज कर दी थी और जमानत के मामले में कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट अप्रोच कर सकते हैं। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

सिंघवी ने दलीलों में सीबीआई को घेरा
केजरीवाल की ओर से इस मामले में जब दिल्ली हाईकोर्ट में दलील पेश की गई तो सिंघवी ने दलील दी थी कि सीबीआई की गिरफ्तारी ईडी मामले में मिली अंतरिम जमानत के बाद की सोच है। दरअसल चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से ईडी मामले में जमानत मिल गई थी जिसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तारी की है और यह गिरफ्तारी सीबीआई के बाद के सोच का परिणाम है। सिंघवी ने यह भी दलील दी था कि शराब नीति मामले में सिर्फ केजरीवाल ने ही दस्तखत नहीं किए थे बल्कि तत्कालीन एलजी बैजल ने भी दस्तखत किए थे। इस तरह तो जो ब्यूरोक्रेट दस्तखत किए वो भी आरोपी बन जाते। सीनियर एडवोकेट की दलील थी कि सीबीआई को किसी ना किसी बहाने जेल में रखने का मकसद है। दूसरी तरफ सीबीआई की दलील है कि केजरीवाल इस पूरे मामले में सूत्रधार हैं। जो साक्ष्य हैं उसमें उनकी मिलीभगत दिखती है। साथ ही कहा कि ट्रायल कोर्ट कह चुकी है कि गिरफ्तारी अवैध नहीं है और ऐसे में वह स्टेज आगे बढ़ चुका है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिल चुकी है 12 जुलाई को अंतरिम जमानत
शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को अंतरिम जमानत दे दी थी। केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी को चुनौती वाली वाले सवाल को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने लार्जर बेंच को रेफर कर दिया था। पीएमएलए एक्ट की धारा-19 के तहत गिरफ्तारी के सवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लार्जर बेंच रेफर किया था। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की अर्जी को लार्जर बेंच रेफर किया था। लार्जर बेंच इस बात का परीक्षण करेगा कि क्या पीएमएलए एक्ट की धारा-19 की शर्त के तहत गिरफ्तारी की आवश्यकता और अनिवार्यता पढने की जरूरत है?

जानिए क्या है पूरा मामला
केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने शुरुआत में अंतरिम प्रोटेक्शन नहीं दिया। केजरीवाल को रिमांड पर लिया गया तब केजरीवाल ने गिरफ्तारी की वैधता तो सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसी बीच चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी और वह 2 जून तक थी जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। गिरफ्तारी को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मई में फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसी बीच केजरीवाल को सीबीआई ने करप्शन केस में गिरफ्तार किया और वह जेल में बंद हैं।

About bheldn

Check Also

भारत ने किया परमाणु मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण, इससे डरते हैं चीन-PAK

नई दिल्ली, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दो साल बाद अपनी ताकतवर इंटरमीडिएट …