ज्यादा नेतागिरी मत करो… बीजेपी नेता पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, सरकारी कर्मचारी को भी झाड़ दिया

गुना

‘ज्यादा नेतागिरी मत करो’! जब जनसुनवाई के दौरान एक सरकारी कर्मचारी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया असहज हो गए और उन्होंने उस कर्मचारी को नसीहत दे डाली। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के गुना का है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र गुना दौरे पर थे। वे गुना के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहे थे। लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। इस जनसुनवाई के दौरान उनके लोकसभा क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान एक सरकारी कर्मचारी उनके पास पहुंचता है और अपनी शिकायत बताने लगता है। वह कहता है कि आप चाहें तो दूसरे नेताओं से इस बारे में पूछ लीजिए। इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया असहज हो जाते हैं और कहते हैं कि ‘ज्यादा नेतागिरी मत करो’।

बीजेपी नेता को दी नसीहत
इतना ही नहीं एक बीजेपी नेता भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। उस दौरान भी सिंधिया मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘अरे तुम तो नेता बन गए’। वहां मौजूद लोगों ने जब सिंधिया को फूलों की माला पहनाने की कोशिश तो उन्होंने इनकार कर दिया।

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बता दें कि जनसुनवाई के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास हजारों लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। सिंधिया उन सभी के शिकायत पत्रों को अपने हाथ में सहेज कर रखे हुए थे। सुनवाई के दौरान कुछ महिलाएं भी अपनी शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने अपने रोजगार को लेकर सिंधिया से बात की। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्री बनाया गया है।

टीन शेड में की गई व्यवस्था
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर हैं। जनसंपर्क के लिए सर्किट हाउस में व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने बकायदा टीन शेड लगाकर व्यवस्था की थी।

About bheldn

Check Also

मोबाइल पर मशगूल था तो देख नहीं पाया… अदालत में मुकरा अफसर, ‘बल्लाकांड’ के आरोपियों के बरी होने की Inside Story

इंदौर , इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोप से बीजेपी …