डबल धमाका! खुदरा महंगाई का निकला दम, 5 साल के न‍िचले स्‍तर 3.54% पर पहुंची, कारखानों का उत्‍पादन बढ़ा

नई दिल्‍ली

अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्च पर दो सुखद आंकड़े आए हैं। खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 3.54 फीसदी पर आ गई। जून में यह 5.08 फीसदी थी। वहीं, देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में 5.2 फीसदी बढ़ा। एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 4.7 फीसदी की ग्रोथ हुई थी। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी से खुदरा महंगाई दर जुलाई में घटकर 3.54 फीसदी पर आई। करीब पांच साल में यह पहला मौका है जब खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के चार फीसदी के टारगेट से नीचे आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर इस साल जून में 5.08 फीसदी थी। जबकि बीते साल जुलाई में यह 7.44 फीसदी थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई जुलाई में 5.42 फीसदी रही। यह जून में 9.36 फीसदी थी। इससे पहले खुदरा महंगाई दर सितंबर, 2019 में चार फीसदी के नीचे रही थी।

सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर को दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। खुदरा महंगाई की दर में नरमी के बाद आरबीआई की अगली नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में कमी के बारे में फैसला लिया जा सकता है। नीतिगत ब्‍याज दरों बदलाव करते वक्‍त केंद्रीय बैंक खुदरा महंगाई दर को जरूर ध्‍यान में रखता है। ऐसे में कह सकते हैं कि जुलाई में खुदरा महंगाई में कमी एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि महंगाई पूरी तरह से नियंत्रण में है।

About bheldn

Check Also

‘Elon Musk को सालों से इग्नोर कर रही है ये लड़की’, लोगों ने X हिस्ट्री निकालकर लिए मजे

नई दिल्ली, हाल में अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फेमस सिंगर …