नई दिल्ली,
इजरायल और अमेरिका की मिसाइलों से बचने के लिए रूस ने ईरान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ एयर डिफेंस सिस्टम S-400 दिया था. उसके बदले ईरान अब रूस को Fath 360 बैलिस्टिक मिसाइल सौंप रहा है. इसके लिए रूस के कई सैनिक ईरान भी गए थे ताकि इस मिसाइल को चलाना सीख सकें.
रूस अपने हथियारों के जखीरे में ईरानी मिसाइल शामिल करने जा रहा है. Fath 360 एक मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है. जिसकी अधिकतम रेंज 120 किलोमीटर है. इसमें 150 किलोग्राम वजन का वॉरहेड लगाया जाता है. यह मिसाइल एकदम सटीक निशाना लगाने के लिए बनाई गई है. खासतौर से क्लोज रेंज टारगेट के लिए.
मिसाइल का कुल वजन 787 किलोग्राम होता है. लंबाई 16.97 फीट है. व्यास 1.20 फीट है. कम से कम 30 किलोमीटर और अधिकतम 120 किलोमीटर तक टारगेट गिरा सकता है. इसमें हाई एक्सप्लोसिव वॉरहेड़ लगता है. यानी इसकी मदद से इमारत, बंकर, हथियार डिपो, तेल डिपो, बंदरगाह वगैरह उड़ाया जा सकता है.
इसकी स्पीड 3704.4 से 4939.3 km/hr होती है. उड़ान के समय कम और टारगेट पर गिरते समय ज्यादा. एक्युरेसी सर्किल 30 मीटर से कम है. यानी टारगेट से 30 मीटर दाएं-बाएं भी गिरे तो भी टारगेट खत्म हो जाता है. इस मिसाइल को पहली बार 21 अगस्त 2020 को ईरान ने दिखाया था. इसे लॉन्च करने के लिए ट्रक होता है. जिसमें चार या छह राउंड के कैनिस्टर होते हैं. उनसे ही मिसाइलें दागी जाती हैं.