प्रबंधन का कडा रूख, मैनेजर पर कडी कार्रवाई, पदोन्नति से रोका, झांसी भेजा

– गत दिनों चोरी करते रंगेहाथ पकडा गया था एक प्रबंधक

भोपाल।

महारत्न कंपनी बीएचईएल ने कडी कार्रवाई करते हुए साफ संदेश दिया हैे कि लापरवाही और किसी भी तरह का कोई भी काम चाहे प्रबंधन बर्दाश्त नहीं करेगा।गत दिनों एक प्रबंधक जो चोरी करते हुए रंगेहाथ पकडा गया था उक्त मैनेजर को प्रबंधन तीस दिनों के भीतर ही जांच समिति ने जांच पूरी कर कठोर कार्रवाई की है।उक्त अधिकारी का भोपाल यूनिट से झांसी स्थानांतरण कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इस वर्ष उसे पदोन्नति से भी वंचित रहना पड़ा और शायद आगे भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पहली बार इतनी तेजी से पूरी हुई जांच प्रक्रिया
प्रबंधक के रंगे हाथ चोरी करते हुए पकडे जाने पर प्रबंधन तुरंत ही हरकत में आया और आनन फानन में जांच समिति का गठन कर जांच को तेज करने के निर्देश जारी कर दिए। विभागीय जांच समिति ने भी जांच को तीव्र गति से पूरा कर सुनय को मेजर पेनाल्टी दी गई। ज्ञात हो कि बीएचईएल में इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन पहली बार इतने कम समय में दोषी पाए जाने पर निश्चित तौर पर प्रबंधन की यह कार्रवाई एक बेंचमार्क सिद्ध होगी।

कारखाने के गलियारों में ईडी की हो रही तारीफ
मैनेजर चोरी करते हुए पकडे जाने पर भेल के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ था जहां एक और यूनियनों ने इस बारे में चुप्पी साध ली थी तो वहीं दूसरी ओर प्रबंधन कारखाने में प्रबंधक स्तर के अधिकारी से हुई इस हरकत से सकते में आ गया था। ईडी ने किसी भी दबाव में न आते हुए शीघ्र प्रभाव से विभागीय जांच समिति के गठन का आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट देने के निर्देश अधीनस्थों को जारी कर दिए। ईडी के इस गर्म मिजाज को देख अफसरों में हडकंप मच गया था। समिति ने मात्र कुछ दिनों के भीतर आंतरिक जांच पूरी कर प्रशासन को रिर्पोट सौंप दी।

About bheldn

Check Also

राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक की माहिती भूमिका—त्रिपाठी

भोपाल। शांति सरोवर हाई स्कूल सतनामी नगर सोनागिरी में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन बड़ी …