भोपाल।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत गोविंदपुरा समेत संपूर्ण उद्योगनगरी तिरंगामय हो गई है। स्वत़ंत्रता दिवस को महापर्व के रूप में मनाने के लिए गोविंदपुरा में भी जगह जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। आज भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गौर के नेतृत्व में वार्ड 72 के भानपुर चौराहा पर गोविंदपुरा विधानसभा विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य, राज्य मंत्री कृष्णा गौर के मुख्य उपस्थिति में गोविंदपुरा विधानसभा के इकोग्रीन से भानपुर चौराहा तक भव्य तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई । भानपुर चौराहा पर कृष्णा गौर ने भारत माता की पूजन, महाआरती कर मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर मंत्री श्रीमती गौर ने जनता से आवाहन करते हुए कहा कि भाजपा की ओर से पिछले कई वर्षों से हर घर तिरंगा अभियान से देश की एकता और अखंडता के लिए व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है।