निकोलस पूरन ने मारा 113 मीटर लंबा छक्का, ओल्ड ट्रैफर्ड के बाहर झाड़ी में पहुंच गई गेंद

मैनचेस्टर

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को उनके लंबे लंबे छक्कों के लिए जाना जाता है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही दुनिया भर की लीग में अपने बल्ले का लोहा मनवा चुके हैं। अभी पूरन इंग्लैंड की लीग द हंड्रेड में खेल रहे हैं। लीग में वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं। लगातार तीन मैच में खेल होने के बाद पूरन ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

पूरन ने मारा 113 मीटर लंबा छक्का
बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस मैच में 113 मीटर लंबा छक्का लगाया। उन्होंने मैच की 74वीं गेंद पर स्कॉट करी के खिलाप यह छक्का जड़ा। तेज गेंदबाज ने पूरन को पैरों वह बॉल डाली। वह तैयार थे और लेग साइड में जोरदार शॉट खेल दिया। गेंद स्टैंड्स को पार करती हुई पीछे झाड़ी में जाकर गिरी। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को यह छक्का देखकर भरोसा ही नहीं हो रहा था।

8वीं गेंद पर खुला था खाता
निकोलस पूरन ने इस मैच में 33 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। अपनी पारी की शुरुआत 7 गेंदों पर वह एक रन भी नहीं बना पाए थे। लगातार तीन मैच में फेल होने के बाद वह लय में नहीं दिख रहे थे। लेकिन जल्द ही पूरन ने अपना रूप दिखा दिया। 113 मीटर लंबा छक्का मारने से पहले वह 20 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। फिर 12 गेंदों पर ही 42 रन बना दिए। पूरन ने 33 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में 8 छक्के और सिर्फ दो ही चौके शामिल थे।

सुपरचार्जर्स को 7 विकेट से मिली जीत
द हंड्रेड के इस 27वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 7 विकेट से हराया। मैनचेस्टर ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 152 रन बिाए। फिल साल्ट ने 28 गेंद पर 61 रन ठोके। सुपरचार्जर्स ने तीन गेंद रहते मैच जीत लिया। आखिरी 10 गेंद पर टीम को 26 रन चाहिए थे। पूरन ने फजलहक फरूकी के खिलाफ 5 गेंद पर 22 रन जड़कर मैच में अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला!

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद …