अलीगढ़ ,
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादीशुदा महिला ने फांसी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को इंस्टाग्राम पर रील बनाने से रोका जाता था साथ ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस ने मृतका के पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
महिला ने ससुराल में फांसी लगाकर की खुदकुशी
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मुस्कान की शादी साल 2018 में बड़ी धूमधाम से अकराबाद निवासी चांद खान नाम के युवक से की थी. शादी के बाद मुस्कान को कोई संतान नहीं हुई, जिसके बाद उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक हो गया. इस पर ससुराल में विवाद होने लगा. आरोप है कि मुस्कान के पति चांद ने अपनी पत्नी को कई बार रील बनाने से रोका पर वह नहीं मानी. इसी कलह में रविवार रात उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पिलखना चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता के शव को पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका को रील बनाने का शौक था, जिसके चलते उसका ससुराल में झगड़ा होता था.