नई दिल्ली,
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उसके एजेंट्स ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कार्यक्रम से पहले बाथरूम जाने के लिए के लिए मैसाचुसेट्स के एक सैलून में तोड़फोड़ की. ये सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी को सैलून के मालिक से माफ़ी मांगनी पड़ी, जिसने उन्हें अपने बाथरूम के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी थी.
यह घटना 27 जुलाई को हुई, जब संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद कमला हैरिस यहां एक फंड रेजिंग कार्यक्रम कर रही थीं और यहा कि सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीक्रेट सर्विस के पास था. मैसाचुसेट्स के पिट्सफील्ड में ‘फोर वन थ्री सैलून’ की मालिक एलिसिया पॉवर्स ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उनके सिक्योरिटी कैमरों पर टेप लगा दिया और ताला तोड़कर उनकी इमारत में घुस गए.
बजता रहा सिक्योरिटी अलॉर्म
सिक्योरिटी फुटेज में एक सीक्रेट सर्विस एजेंट कैमरे पर टेप लगाता हुआ दिखाई दिया और बाद में चार लोग बिना अनुमति के सैलून में घुस गए. घटना के दौरान सैलून का सुरक्षा अलार्म बजता रहा. पॉवर्स ने कहा कि उन्होंने सीक्रेट सर्विस के अनुरोध पर अपना सैलून बंद कर दिया था, जिसने इसी हफ्ते की शुरुआत में बम विस्फोटों की जांच की थी.
मालिक ने आरोप लगाया कि घटना के दिन आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की वर्दी और राज्य पुलिस की वर्दी पहने लोगों सहित कई लोग बिना अनुमति के ही बाथरूम का उपयोग करने के लिए सैलून में घुस गए. उन्होंने बताया, “लगभग डेढ़ घंटे तक कई लोग अंदर-बाहर आते-जाते रहे – वे सिर्फ मेरे बाथरूम का उपयोग कर रहे थे, अलार्म बज रहा था, वे मेरे काउंटर का उपयोग कर रहे थे, और वह भी बिना अनुमति के.”
पॉवर्स ने आगे आरोप लगाया कि एजेंटों और अन्य लोगों के बाहर निकलने के बाद, वे इमारत को खुला छोड़ गए और कैमरे से टेप नहीं हटाया. इमारत के मकान मालिक ब्रायन स्मिथ ने भी इस बात को कंफर्म किया कि किसी ने भी सीक्रेट सर्विस एजेंटों को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी थी.
सीक्रेट सर्विस को मांगनी पड़ी माफी
सीक्रेट सर्विस ने घटना को स्वीकार किया और पॉवर्स से माफ़ी मांगी. एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी के कर्मचारी मालिक की अनुमति के बिना किसी प्रतिष्ठान में नहीं घुसेंगे. हालांकि, एजेंसी ने इस बात से इनकार नहीं किया कि एक एजेंट ने सिक्योरिटी कैमरे के लेंस पर टेप लगा दिया था. पॉवर्स को सीक्रेट सर्विस के बोस्टन कार्यालय से भेजा गया माफीनामा मिल गया , लेकिन वह अपने व्यवसाय के प्रति सम्मान की कमी से परेशान हैं.उन्होंने कहा, “जो कोई भी मिलने आता, चाहे वह कोई सेलिब्रिटी हो या नहीं, मैं शायद दरवाज़ा खोलकर उनके लिए कॉफ़ी बनाती और डोनट्स लाती ताकि उनका दिन शानदार हो जाए. लेकिन क्या वह अनुमति नहीं सकते थे? उन्होंने बस खुद की मदद की.”