विनेश फोगाट कल लौटेंगी भारत… सिल्वर मेडल विवाद पर कोर्ट के फैसले से पहले होगी वापसी

नई दिल्ली,

अब भारतीय दल वतन लौटने वाला है. दल की वापसी मंगलवार (13 अगस्त) सुबह होगी. इसी दौरान स्टार रेसलर विनेश फोगाट भी अपने घर लौटेंगी. बड़ी बात ये है कि इसी दिन (13 अगस्त) विनेश के सिल्वर मेडल को लेकर फैसला भी आना है.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक हुए. इसके लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया हुआ था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स वापस लौट आए हैं. मगर क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के ल‍िए भारतीय ध्वजवाहक रहे पीआर श्रीजेश और मनु भाकर समेत बाकी सभी एथलीट्स और भारतीय दल मंगलवार (13 अगस्त) की सुबह देश वापस लौट आएंगे

 

About bheldn

Check Also

भारतीय टीम का ऐलान… बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट …