पटरी से उतरी मालगाड़ी तो कांग्रेस ने कसा ‘रील मंत्री’ वाला तंज, पोस्ट पर भिड़ गए बीजेपी नेता

नई दिल्ली

कांग्रेस ने यूपी के सोनभद्र में रविवार को एक मालगाड़ी पलटने की घटना को लेकर रेल मंत्री पर तंज कसा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-रील मंत्री जी, यूपी के सोनभद्र में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ‘छोटी-छोटी’ घटना में इसे भी जोड़ लीजिए। कांग्रेस के इस ट्वीट पर रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर जवाब दिया। भारतीय रेलवे ने मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर कांग्रेस द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया

भारतीय रेलवे ने दी सफाई
रेलवे ने ट्वीट में साफ कहा कि दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है। दावों को खारिज करते हुए रेल मंत्रालय ने भी एक्स पर लिखा, ‘महोदय, यह इंजन भारतीय रेलवे का नहीं है। यह ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है, और वैगन भी भारतीय रेलवे का नहीं है। कांग्रेस के इस पोस्ट ने भाजपा नेताओं का भी ध्यान खींचा। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए एक नया निचला स्तर है।

बीजेपी आईटी सेल का कांग्रेस पर वार
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए एक नया निचला स्तर है। मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, “रेल मंत्रालय के आधिकारिक हैंडल ने कांग्रेस की तथ्य जांच की है। यह एक नया निचला स्तर होना चाहिए। लेकिन तीसरी बार असफल राहुल गांधी के तहत कोई भी निचला स्तर पर्याप्त नहीं है। इससे पहले दिन में सोनभद्र में एक बिजली संयंत्र द्वारा बनाए गए रेल ट्रैक पर एक निजी मालगाड़ी के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे।

शक्तिनगर इलाके में सुबह करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार ट्रेन खड़िया स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) से कोयला लेकर अनपरा पावर प्लांट जा रही थी। रेलवे ने स्पष्ट किया कि ट्रैक, वैगन और इंजन पावर प्लांट के थे।

About bheldn

Check Also

भागवत के ‘हम भगवान बनेंगे या नहीं’ वाले कमेंट से कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर करारा तंज कसा। पार्टी की ओर …