ढाका
बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से देशभर में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ भारी हिंसा हो रही है। बांग्लादेश के कई इलाकों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को जलाया गया है। भारत सरकार और पीएम मोदी ने खुलकर बांग्लादेश की कार्यकारी मोहम्मद युनूस सरकार से मांग की है कि वह हिदुओं की सुरक्षा करे। यही नहीं बांग्लादेश के हिंदू इन दिनों सड़कों पर हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन को मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी और विपक्षी बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी ने जमकर भड़काया और अब वे सत्ता में आने के लिए दावा ठोक रहे हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा ने शेख हसीना को हटाने का स्वागत किया है और बांग्लादेश में इस्लामिक शासन लागू करने की मांग की है।
अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप में सक्रिय संगठन AQIS के सहाब मीडिया ने बांग्लादेश के लोगों के लिए 12 पेज का मैसेज जारी किया है। इसे अलकायदा के आतंकी उस्ताद ओसामा महमूद ने मंजूरी दी है। अलकायदा ने इस शेख हसीना को हटाने को ‘जनता की क्रांति’ करार दिया है। अलकायदा ने बांग्लादेश की जनता को कथित रूप से ‘भारत की गुलाम’ सरकार को हटाने के लिए बधाई दी है। इस संदेश में अलकायदा ने क्रांति के नेताओं को बांग्लादेश में इस्लामिक सरकार बनाने की सलाह दी है। अलकायदा ने कहा कि बांग्लादेश की नई सरकार कठोरता के साथ इस्लामिक नियमों को प्रशासन में लागू करे।
बांग्लादेश में सेना प्रमुख को हटाने की मांग
अलकायदा ने अपने संदेश में बांग्लादेशी जनता को चेतावनी दी है कि वे इस क्रांति में शामिल सेना पर भरोसा नहीं करें। अलकायदा ने कहा कि सेना बाद में इन क्रांतिकारियों के खिलाफ हो सकती है। अलकायदा ने कहा है कि सैन्य नेतृत्व को हटा दिया जाए ताकि क्रांति को सफल किया जा सके। माना जा रहा है कि उसका इशारा बांग्लादेश के आर्मी चीफ की ओर है। बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने ही शेख हसीना को सेना के विमान से भारत पहुंचाया था। इस सहाब मीडिया ने अपने लेख में माना कि अलकायदा दक्षिण एशिया में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। इसमें खासतौर पर बांग्लादेश शामिल है।
अलकायदा खुद को इन जन आंदोलनों से जोड़कर इस्लामिक शासन को लागू करने और अपनी आतंकी विचारधारा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। अलकायदा का यह भी इरादा है कि वह सरकारों के ऊपर से लोगों के भरोसे को खत्म कर दे। इसमें खासकर सेना के ऊपर से विश्वास खत्म करना अलकायदा की रणनीति का हिस्सा है। इस संदेश में बांग्लादेश के इस्लामिक ताकतों से आह्वान किया गया है कि वे किसी भी नई सरकार में शामिल होने से परहेज करें। इस्लामिक ताकतें बांग्लादेश में पूरी तरह से शरिया कानून को लागू करने पर फोकस करें। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद अब अराजकता का माहौल है और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से भी इस्तीफा ले लिया गया है।