बीएचईएल भोपाल इकाई ने जीता जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया अवार्ड 2024

भोपाल।

डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप यडीटीजी बीएचईएल भोपाल ने प्रतिष्ठित जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया अवार्ड 2024 जीता है। यह पुरस्कार नई दिल्ली में 5वें जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया अवार्ड्स समारोह के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा दिया गयाए जिसका आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और कोयस एज द्वारा किया गया था।

बीएचईएल इकाई में एसएम रामनाथन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भेल भोपाल ने गौतम मजूमदार महाप्रबंधक यसीएमजी पीएमजी सीसी और डीटीजी की उपस्थिति में एनपी सनोदिया अपर महाप्रबंधकय आईटी विवेक पाठक अपर महाप्रबंधकयआईटी और राजनीश राय सीनियर मैनेजर यआईटी को 13 अगस्त 2024 को पुरस्कार प्रदान किया। जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया अवार्ड्स आईटी के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं और आईटी सेक्टर में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रमुख संगठनों और व्यक्तियों को पुरस्कृत करते हैं। ये पुरस्कार डिजिटल उत्कृस्ट पहलों के लिए प्रदान किए जाते हैं ।

विभिन्न आईटी विशेषज्ञों और अकादमिकों द्वारा कड़ी मूल्यांकन के बाद उनमें से 32 सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इन्हें जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया के रूप में घोषित किया गया। जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया अवार्ड अभिनव प्रभावशाली और स्थायी ईण्गवर्नेंस पहलों का सम्मान करता है। इस वर्ष 153 नामांकनों में से 32 उत्कृष्ट परियोजनाओं को मान्यता दी गई और 32 जेम्स ऑफ डिजिटल इंडिया नामक पुस्तक में दस्तावेजित किया गया जो देश की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में श्रेष्ठता को उजागर करता है।

About bheldn

Check Also

राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक की माहिती भूमिका—त्रिपाठी

भोपाल। शांति सरोवर हाई स्कूल सतनामी नगर सोनागिरी में शिक्षक सम्मान दिवस का आयोजन बड़ी …